उत्तर प्रदेश के औरैया से एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां पर सपा सांसद देवेश शाक्य सहित तीन के खिलाफ नकल कराने में मुकदमा दर्ज किया गया है। दरअसल, सपा सांसद देवेश शाक्य के बिधूना के भिटौरा स्थित सिद्धार्थ इंटर कॉलेज में सोमवार को इंटरमीडिएट जीव विज्ञान की परीक्षा में नकल कराई जा रही थी। इस दौरान एसडीएम गरिमा सोनकिया ने एक छात्रा को नकल करते पकड़ा। उत्तर पुस्तिका जब्त कराई तो छात्रा ने उनका हाथ पकड़ लिया। धक्का-मुक्की में उनका मोबाइल फोन गिरकर टूट गया।
सपा सांसद पर बोर्ड परीक्षा में नकल कराने का मुकदमा दर्ज
