(द दस्तक 24 न्यूज) चिकित्सा जगत में एक बड़ी उपलब्धि जुड़ गई है। लखनऊ के लक्ष्य कैंसर हॉस्पिटल, आम्रपाली आईआईएम रोड़ पर प्रतिष्ठित कैंसर सर्जन डॉ. नवल किशोर शाक्य और उनकी कुशल टीम ने 27 वर्षीय युवती के शरीर से 22 सेंटीमीटर और 7.15 किलोग्राम वजनी ट्यूमर को गुर्दे से निकाल कैंसर का इलाज कर नया इतिहास रच दिया। यह ऑपरेशन इसलिए बेहद जटिल था क्योंकि ट्यूमर मरीज के लीवर, IVC, एओर्टा, गॉल ब्लैडर और छोटी आंत से जुड़ा हुआ था।
वरिष्ठ सर्जन डॉ.नवल किशोर शाक्य के निर्देशन में विशेषज्ञ डॉक्टरों और तकनीकी स्टाफ ने अत्याधुनिक चिकित्सा तकनीकों का उपयोग कर इस जटिल ऑपरेशन को सफलतापूर्वक अंजाम दिया। सर्जरी के दौरान किसी भी महत्वपूर्ण अंग को नुकसान पहुंचाए बिना ट्यूमर को निकाला गया, जो चिकित्सा क्षेत्र में एक मिसाल बन गया है। सर्जरी के बाद मरीज को आईसीयू से निकाल वार्ड में शिफ्ट किया। जहां मरीज की स्थिति बेहतर है। मरीज के परिजनों ने डॉ. नवल किशोर शाक्य और उनकी टीम का आभार जताया, जिन्होंने अपने अनुभव और विशेषज्ञता से एक असंभव लगने वाली सर्जरी को संभव कर दिखाया।
इस जटिल सर्जरी को सफल बनाने में कई अनुभवी डॉक्टरों और चिकित्सा कर्मियों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई जिनमें डॉ. नवल किशोर शाक्य, डॉ. यदुनाथ विश्वकर्मा, एनेस्थीसिया विशेषज्ञ, डॉ. देवेन्द्र शाक्य, सहायक सर्जन, महेंद्र सिंह (OTT), अभिषेक सिंह, सोनू, अनूप, शिवम, ओटी असिस्टेंट अश्वनी, सिस्टर इंचार्ज शिखा मौजूद रहे। डॉ. नवल किशोर मौर्य और उनकी टीम का यह योगदान न केवल मरीज के लिए जीवनदान साबित हुआ, बल्कि यह उत्तर प्रदेश के चिकित्सा क्षेत्र के लिए गौरव का विषय बन गया है। चिकित्सा जगत में इस उपलब्धि की सराहना हो रही है, और इसे डॉ. नवल किशोर शाक्य की मेडिकल महारथ का एक और प्रमाण माना जा रहा है।
डॉ. नवल किशोर शाक्य ने आमजन से अपील की है कि शरीर में किसी भी असामान्य लक्षण को नजरअंदाज न करें। बता दें कि ऑपरेशन के दौरान ट्यूमर को निकालते समय मरीज के लीवर आईवीसी, छोटी आंत, बड़ी आंत एवं सारे पेट के अंगों का ध्यान रखा गया। मरीज अब पूरी तरह स्वस्थ्य है।