समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने रविवार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली बीजेपी सरकर पर निशाना साधा. उन्होंने मोदी सरकार के जरिये देश की अर्थव्यवस्था को 5 ट्रिलियन डॉलर बनाने के दावों पर सवाल खड़े किए. उन्होंने बीजेपी की ‘डबल इंजन’ सरकार पर अप्रत्यक्ष परोक्ष रूप से तटाक्ष करते हुए आरोप लगाया कि कहीं इनमें से एक इंजन ‘विदेशी’ तो नहीं है?
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और सपा प्रमुख अखिलेश यादव अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर करते हुए भारतीय जनता पार्टी सरकार पर सवाल खड़े किए. उन्होंने एक्स (पहले ट्विटर) पर लिखा, “जनता पूछ रही है कि भाजपा ट्रिलियन-ट्रिलियन डॉलर का जो राग अलाप रही है, उसमें अमेरिका से आया ‘21 मिलियन डॉलर’ भी जुड़ा है क्या?” समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने आगे लिखा, “जनता ये भी पूछ रही है कि कहीं डबल इंजन में एक इंजन ‘विदेशी’ तो नहीं है?” उनका यह बयान अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के उन दावों के बाद आया है, जिसमें उन्होंने कहा था कि 21 मिलियन डॉलर मेरे दोस्त, प्रधानमंत्री मोदी को भारत में मतदान फीसदी बढ़ाने के लिए दिए हैं.
दरअसल, डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका का दूसरी बार राष्ट्रपति निर्वाचित होने पर लगातार भारत पर निशाना साधा रहे हैं. डोनाल्ड ट्रंप ने अपने एक बयान में दावा किया कि मेरिकी एजेंसी USAID ने भारत में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए 21 मिलियन डॉलर दिए हैं.
टाइम्स ऑफ इंडिया में छपी खबर के मुताबिक, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रांप अपने हालिया बयान में दावा किया कि “21 मिलियन डॉलर मेरे दोस्त प्रधानमंत्री मोदी को भारत में मतदान फीसदी बढ़ाने के लिए दिए हैं. हम भारत में वोटर टर्नआउट के लिए 21 मिलियन दे रहे हैं, लेकिन हमारा क्या?”