दिनांक 24.02.2025 को महाकुम्भ मेला 2025 सेक्टर-9 (महाकुम्भ नगर निकट कलश द्वार) 05 दिवसीय विराट किसान मेला 2025 में कृषि सूचनातंत्र का सुदृढ़ीकरण एवं कृषक जागरूकता कार्यक्रम के अन्तर्गत तृतीय दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें 450 कृषक, स्टाल संचालक एवं कृषि विभाग के सभी अनुभागों के समस्त कार्मिकों द्वारा प्रतिभाग किया गया।उप कृषि निदेशक, प्रयागराज द्वारा सभी अतिथियों का अभिनन्दन करते हुए कृषि विभाग द्वारा संचालित राष्टीय खाद्य सुरक्षा मिशन, नेशनल मिशन आॅन ईडिबिल आॅयल (आयल सीड्स) एवं अनुदान पर कृषि रक्षा रसायन वितरण की योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी।डा0 योगेश श्रीवास्तव, वैज्ञानिक शुआट्स-नैनी प्रयागराज द्वारा बागवानी प्रबन्धन के बारे में जानकारी देते हुए आम की खेती के उत्पादन तकनीकी, खाद एवं उर्वरकों के प्रयोग की पूर्ण जानकारी प्रदान की।डा0 टी0डी0 मिश्रा, वैज्ञानिक शुआट्स-नैनी प्रयागराज ने बागवानी प्रबन्धन की चर्चा को आगे बढ़ाते हुए बताया कि अमरूद की फसल के थालों की निराई-गुड़ाई करके, जल की आपूर्ति आवश्यकतानुसार सुनिश्चित करना चाहिए, साथ ही थालों में खाद एवं उर्वरक के साथ नीम के तेल, जैविक कीटनाशक और फफूंदनाशकों का इस्तेमाल किया जा सकता है। पौधों के चारों ओर मलचिंग करने से नमी का संरक्षण एवं सड़ने पर जैविक कार्बन तैयार होने के साथ-साथ खरपतवार पर नियंत्रण भी होता है। कीट नियंत्रण हेतु इमीडाक्लोरोपिड या बायोपेस्टीसाइड का प्रयोग करना चाहिए। रवी सीजन के पेड़ की सूखी व रोगग्रस्त शाखाओं की कटाई छटाई कर पौध को रोगमुक्त किया जा सकता है।डा0 शिशिर कुमार, वैज्ञानिक शुआट्स-नैनी प्रयागराज ने फसल उत्पादन तकनीक एवं फसल प्रबन्धन विषय पर सम्बोधन करते हुए बताया कि वर्तमान समय में उत्पादन की गुणवत्ता में सुधार में भूमि, तापमान एवं समय का विशेष महत्व है। समय से फसल बुवाई करने पर उत्पादन में 10 से 20 प्रतिशत तक वृद्धि की जा सकती है। इसी प्रकार भूमि का सही चयन उत्पादन बढ़ाने के लिए अति महत्वपूर्ण है। सही तकनीकी प्रबन्धन से फसल उत्पादन की गुणवत्ता और मात्रा को बढ़ाया जा सकता है। जिससे किसानों की आजीविका व देश की खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित की जा सकती है।तदोपरान्त माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 19वीं किस्त भागलपुर-बिहार से निर्गत करने का सजीव प्रसारण 2.15 बजे से किया गया।उप कृषि निदेशक, प्रयागराज द्वारा कृषकों, स्टाल संचालकों, अधिकारियों एवं मीडिया सेल को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कार्यक्रम समाप्ति की घोषणा की गयी।
द दस्तक 24
प्रभारी पत्रकार तहसील कोरांव प्रयागराज उमाशंकर कुशवाहा 7571974858