‘बीजेपी की बी टीम’को लेकर संसद में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और बसपा प्रमुख मायावती के बीच सियासी संग्राम छिड़ा दिख रहा है. कांग्रेस सांसद ने रायबरेली दौरे पर बसपा मुखिया को बीजेपी की बी टीम बताया था. इस पर मायावती ने राहुल गांधी पर तीखा पलटवार किया है. बसपा सुप्रीमो ने कहा कि राहुल गांधी को उंगली उठाने से पहले अपने गिरेबान में झांककर देखना चाहिए. मायावती ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट कर राहुल गांधी पर पलटवार करते हुए लिखा, “दिल्ली विधानसभा चुनाव में कांग्रेस इस बार बीजेपी की बी टीम बनकर चुनाव ल़ी. ऐसी चर्चा है. इसी के चलते ही बीजेपी दिल्ली में सरकार बनाने में कामयाब हुई. वरना कांग्रेस का इस चुनाव में इतना बुरा हाल नहीं होता कि कांग्रेस के ज्यादातर उम्मीदवारों की जमानत भी न बचा पाए.” बसपा प्रमुख ने राहुल गांधी के बीजेपी की बी टीम होने के आरोप पर पलटवार करते हुए आगे लिखा, “मेरी सलाह है कि कांग्रेस पार्टी के सर्वेसर्वा राहुल गांधी को दूसरों पर खासकर बसपा प्रमुख पर उंगली उठाने से पहले अपने गिरेबान में भी जरूर झांक कर देखना चाहिए तो यह बेहतर होगा.” दिल्ली में भाजपा सरकार के सामने तमाम वादों को पूरा करने की चुनौती है, वरना आगे चलकर इस पार्टी का भी हाल कहीं कांग्रेस जैसा बुरा ना हो जाए.”
यूपी में बीजेपी की बी टीम कौन, मायावती और राहुल में छिड़ी जंग
