भारत ने पाकिस्तान को छह विकेट से हराकर चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में जगह बना ली है। इस जीत में विराट कोहली ने अहम योगदान दिया। उन्होंने 111 गेंद में 100 रन की नाबाद पारी खेली। यह विराट के वनडे करियर का 51वां शतक रहा। मैच के बाद कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ अपनी सफलता का राज खोला। उन्होंने बताया कि उनका टीम में क्या रोल है और वह इसे पूरी निष्ठा के साथ निभाने की कोशिश करते हैं। भारत को पाकिस्तान के खिलाफ जीत दिलाने के बाद कोहली को प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड से नवाजा गया। इस दौरान उन्होंने कहा, ‘ईमानदारी से कहूं तो भारत को सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई करवाने के लिए महत्वपूर्ण योगदान देना अच्छा लगता है। एक ऐसे मैच में योगदान देना अच्छा लगता है जहां हमने रोहित को जल्दी खो दिया। हमें पिछले मैच में जो सीखा उसे समझ कर इस मैच में उसे लागू किया। मेरा काम स्पिनरों के खिलाफ बहुत अधिक जोखिम उठाए बिना बीच के ओवरों को नियंत्रित करना था। अंत में श्रेयस ने तेजी से बल्लेबाजी की और मुझे कुछ चौके भी मिले। इससे मुझे अपना सामान्य वनडे मैच खेलने का मौका मिला। मुझे अपने खेल की अच्छी समझ है। यह बाहरी शोर को दूर रखने, खुद पर भरोसा करने और अपनी ऊर्जा का ख्याल रखने के बारे में है।’
मेरा काम बीच के ओवरों में स्पिनरों को संभालना था’, कोहली ने शतक के बाद सफलता का राज खोला
