फर्रुखाबाद:प्रधानमंत्री मत्स्य संम्पदा योजना का लाभ लेने के लिए ऑनलाईन आवेदन अब 28 फरवरी तक।

फर्रुखाबाद,(द दस्तक 24 न्यूज़) 22 फरवरी 2025 वित्तीय वर्ष 2024-25 मे मत्स्य विभाग के अंतर्गत प्रधानमंत्री मत्स्य संम्पदा योजना की 23 मात्सियकी परियोजनाओ के लाभ से जनसामान्य को आच्छादित करने के लिए ऑनलाईन आवेदन प्राप्त करने हेतु विभागीय पोर्टल http:/fisheries.up.gov.in दिनांक 01 फरवरी 2025 से 05 फरवरी 2025 तक खोला गया था। परन्तु लक्ष्य के सापेक्ष आवेदन प्राप्त न होने की दशा में आवेदन करने की तिथि 22 फरवरी 2025 से 28 फरवरी 2025 तक कर दी गयी है।

सन्दर्भित योजना के अन्तर्गत एक नई परियोजना भी इस वित्तीय वर्ष से संचालित की जा रही है, जिसमें मछली पकडने के प्रतिबन्ध/दुर्वल अवधि के दौरान मत्स्य पालन संसाधनों के संरक्षण के लिए पिछडे हुए सकिय पारम्परिक मछुवारों के परिवारों के लिए आजीविका एवं पोषण सम्बन्धी वित्तीय सहायता प्रदान की जा रही है। सभी इच्छुक मछुबारों से अनुरोध है कि कृपया अधिक से अधिक आवेदन कर योजना का लाभ लेने का कष्ट करें। प्रश्नगत परियोजना में आवेदन करने हेतु लाभीर्थी पूर्ण कालिक सकिय मछुवारा होना चाहीए, साथ ही वह एक कार्यात्मक स्थानीय मछुवारा सहकारी समिति का सदस्य हो और गरीबी रेखा से नीचे (वी.पी.एल) हो, जिसकी आयु 18 से 60 वर्ष के बीच हो, इसके अतिरिक्त जानकारी मत्स्य विभाग विकास भवन द्वितीय तल कक्ष संख्या-41 फर्रुखाबाद से प्राप्त की जा सकती है।

Leave a Comment