साउथ की ड्रैगन का पहले दिन ही कोहराम, लोग बोले- ब्लॉकबस्टर ?

बॉक्स ऑपिस पर 21 फरवरी को अर्जुन कपूर, रकुल प्रीत और भूमि पेडनेकर की मेरे हस्बैंड की बीवी रिलीज हो गई है. लेकिन इस फिल्म की चर्चा से ज्यादा साउथ की ड्रैगन दर्शकों का ध्यान खींच रही है. इस फिल्म को सोशल मीडिया पर फैंस और दर्शकों से पॉजीटिव रिव्यू मिल रहा है. जबकि फिल्म को देखने जहां सिनेमाघरों में भीड़ देखने को मिल रही है तो वहीं मॉर्निंग शोज के बढ़ाए जाने की खबरें जोरों पर है. इसी बीच प्रदीप रंगनाथन द्वारा अभिनीत और अशवत मारीमुथु द्वारा निर्देशित ड्रैगन को ब्लॉकबस्टर का टैग ट्विटर यूजर ने दिया है. वहीं पहले दिन का कलेक्शन भी ड्रैगन का देखने लायक है.

बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के शुरुआती आंकड़ों के अनुसार, ड्रैगन ने 6 करोड़ की ओपनिंग भारत में की है. जबकि फिल्म का बजट 37 करोड़ का बताया जा रहा है. सोशल मीडिया पर रिव्यू की बात करें तो एक एक्स यूजर ने लिखा, ड्रैगन ब्लॉकबस्टर ऑन कार्ड्स. अपनी टिकट अभी बुक करें. संभवम. दूसरे यूजर ने लिखा, ड्रैगन. धन्यवाद… बेहतरीन. बढ़िया बढ़िया सिनेमा. बेहतरीन लिखा है. अंत में इमोशनल विस्फोट.

अश्वथ मरिमुथु के निर्देशन में बनी इस फिल्म में प्रदीप रंगनाथन के साथ अनुपमा परमेश्वरन और कायादु लोहार मुख्य भूमिका में नजर आ रहे हैं. और इस फिल्म में मिस्किन, के.एस. रविकुमार और गौतम मेनन भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं. फिल्म की मजबूत एडवांस बुकिंग और खचाखच भरे थिएटर बॉक्स ऑफिस पर इसके शानदार परफॉर्मेंस का संकेत दे रहा है. लेकिन अर्जुन कपूर की लेटेस्ट फिल्म मेरे हस्बैंड की दुल्हन को भी पॉजीटिव रिव्यू मिल रहे हैं, जिसके चलते देखना होगा कि फिल्म कितना कलेक्शन करती है.

Leave a Comment