केंद्र सरकार के ‘अन्याय’ के खिलाफ अपने अधिकारों की लड़ाई लड़ता रहेगा कर्नाटक: सिद्धरमैया ?

कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने शुक्रवार को कहा कि राज्य की अर्थव्यवस्था भाजपा के कथित “विश्वासघात” का सामना करने के लिए पर्याप्त मजबूत है और राज्य भगवा पार्टी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार के “अन्याय” के खिलाफ अपने अधिकारों के लिए लड़ाई जारी रखेगा।

सिद्धरमैया ने विपक्ष से राज्य में झूठ फैलाना बंद करने और कर्नाटक के लोगों के कल्याण के लिए काम करने में उनकी सरकार की सहायता करने का भी आग्रह किया।
मुख्यमंत्री ने यह बात भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बी. वाई. विजयेंद्र, पूर्व मुख्यमंत्री और सांसद बसवराज बोम्मई समेत विपक्षी नेताओं द्वारा राज्य की वित्तीय स्थिति के बारे में लगाए गए आरोपों के जवाब में कही। भाजपा नेताओं ने दावा किया है कि कर्नाटक की अर्थव्यवस्था कमजोर हो रही है, राज्य दिवालियापन की ओर बढ़ रहा है जबकि वित्तीय प्रणाली ध्वस्त हो गई हैं।

सिद्धरमैया ने एक बयान में कहा, “वास्तविकता यह है कि भाजपा के शासन के दौरान राज्य की अर्थव्यवस्था पतन के कगार पर पहुंच गई थी। अब विपक्ष में बैठकर वे ऐसे बोल रहे हैं जैसे वे महान अर्थशास्त्री हों।’’

मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘हमारी सरकार भाजपा की गैर-जिम्मेदाराना वित्तीय नीतियों के कारण हुए कुप्रबंधन और अराजकता के बाद राज्य की अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए कड़ी मेहनत कर रही है। यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि भाजपा इसे स्वीकार या समझ नहीं पा रही है।” सिद्धरमैया ने कहा कि भाजपा की ‘साजिशों और विश्वासघात’ के बावजूद कर्नाटक मजबूती से खड़ा है और राज्य सरकार गारंटी योजनाओं और संकटग्रस्त किसानों की सहायता के लिए 52,000 करोड़ रुपये से अधिक धनराशि उपलब्ध करा रही है।

Leave a Comment