यूपी के वित्तमंत्री सुरेश खन्ना ने वित्तीय वर्ष 2025-26 का वार्षिक बजट प्रस्तुत किया. गुरुवार को विधानसभा में प्रस्तुत किया गया बजट प्रदेश के इतिहास में अबतक का सबसे बड़ा बजट बताया जा रहा है. बजट का आकार 08 लाख 08 हजार 736 करोड़ 06 लाख रुपये है जो वर्ष 2024-2025 के बजट से 9.8 प्रतिशत ज्यादा है. बजट में योगी सरकार ने महिला व श्रमिक कल्याण के लिए विशेष प्रवधान किए हैं.
मेधावी छात्राओं को स्कूटी देगी योगी सरकार
योगी सरकार ने हायर एजुकेशन प्राप्त कर रही मेधावी छात्राओं को पात्रता के आधार पर स्कूटी प्रदान किये की नई योजना लायी जा रही है. बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने हेतु सह शिक्षा की व्यवस्था के साथ-साथ बालिका छात्रावास का निर्माण, बालिकाओं का सशक्तिकरण, मीना मंच, आत्त्म रक्षा प्रशिक्षण एवं संवेदीकरण आदि गतिविधियों का क्रियान्वयन किया जा रहा है. आवासीय विद्यालय योजना प्रदेश के 12 जनपदों में संचालित है, जिनमें प्रत्येक विद्यालय में 100-100 बालक एवं बालिकाओं को प्रदेशित किये जाने का प्रावधान है.
बजट में महिलाओं को होंगे ये फायदे
योगी सरकार के इस बजट में महिलाओं का खास ख्याल रखा गया है. उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के अन्तर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में 96 लाख से अधिक परिवारों की महिलाओं को फोकस किया गया. ग्राम स्तर पर डिजिटल लेन-देन को प्रोत्साहित करने हेतु बी.सी.सखी योजना के अन्तर्गत 39, 556 बी. सी. सखी द्वारा कार्य करते हुये 31, 103 करोड़ रुपये से अधिक का वित्तीय लेन-देन किया गया, के अलावा 84.38 करोड रुपये का लाभांश अर्जित किया गया. लखपति महिला योजना के अन्तर्गत 31 लाख से अधिक दीदियों की पहचान की गई. 02 लाख से अधिक महिलाएं लखपति की श्रेणी में आ चुकी हैं. प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत अब तक लगभग 1.86 करोड लाभार्थियों को गैस कनेक्शन वितरित किये जा चुके हैं. योगी सरकार द्वारा उज्जवला योजना के लाभार्थियों को 02 फ्री सिलेंडर दिए जा रहे हैं. इसके अलावा उत्तर प्रदेश में महिला स्वामित्व वाली प्रोड्यूसर कम्पनियों के गठन हेतु महिला सामर्थ्य योजना संचालित है.