कार्तिक आर्यन के प्रशंसक आशिकी 3 से जुड़े अपडेट का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। मेकर्स ने 15 फरवरी को फैंस की एक्साइटमेंट बढ़ाते हुए इस मूवी का ऐलान कर दिया। यह अपकमिंग फिल्म कई मायनों में खास साबित होने वाली है। इसमें कार्तिक की जोड़ी पुष्पा 2 से मशहूर हुई श्रीलीला के साथ बनी है, जो अपना बॉलीवुड डेब्यू करने जा रही हैं।
आशिकी 3 का पहला लुक भी जारी किया जा चुका है, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इसमें कार्तिक आर्यन दमदार अवतार में नजर आ रहे हैं। एक्टर के मजबूत शरीर, बिखरे बाल और टूटे दिल वाले एक्सप्रेशन ने लोगों का ध्यान खींचा है। एक बात जरूर कहनी पड़ेगी कि इस हैंडसम हंक की लाइमलाइट को मासूम और बेफिक्र लुक में नजर आई श्रीलीला ने लुट ली। अल्लू अर्जुन की फिल्म के बाद अब वह बॉलीवुड में भी धमाल मचाने की तैयारी कर चुकी हैं। श्रीलीला का नाम आशिकी 3 के लिए कंफर्म होने के बाद से ही उनके नाम की चर्चा चल रही है। साउथ की इस खूबसूरत एक्ट्रेस के फैंस ने उनकी अपकमिंग फिल्म को लेकर एक्साइटमेंट जाहिर की। वहीं, हिंदी सिनेमा के दर्शक उनके बारे में उत्सुकता के साथ जानना चाहते हैं कि कार्तिक के साथ नजर आने वाली ये नई हीरोइन आखिर कौन हैं। अगर आपने पुष्पा 2 द रूल फिल्म देखी है, तो उसका वायरल सॉन्ग किसीक जरूर सुना होगा।इस गाने में नजर आने के बाद से ही श्रीलीला सुर्खियों में आई थीं।