बहराइच: नीट छात्रा स्नेहा कुशवाहा के साथ हुई घटना में उचित न्याय की मांग लेकर गृहमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन एसडीएम सदर को सौंपा। 

(द दस्तक 24 न्यूज़) 15 फरवरी 2025 प्रगतिशील विश्व मौर्य परिषद द्वारा सासाराम बिहार नीट छात्रा स्नेहा कुशवाहा के साथ हाथरस जैसी वाराणसी में 01 फरवरी 2025 को हुई घटना एवं पुलिस द्वारा साक्ष्य मिटाने तथा अपमान के खिलाफ 14 फरवरी देर शाम को घंटाघर चौक से बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेडकर पार्क तक कैंडल मार्च निकालकर प्रदेश अध्यक्ष आशीष कुमार मौर्य के नेतृत्व में गृहमंत्री भारत सरकार को सम्बोधित ज्ञापन एसडीएम सदर सौंपा कर उचित न्याय की मांग की गई।

प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सन्तोष कुमार मौर्य ने कहा कि आएं दिन मौर्य शाक्य सैनी कुशवाहा स्वजातीय समाज पर रेप, हत्या व अत्याचार करके समाज को दबाने का कार्य किया जा रहा है जों बहुत ही निंदनीय है अगर ऐसा ही रहा तो समाज 2027 में आईना दिखायेगा। प्रगतिशील विश्व मौर्य परिषद मांग करतीं हैं जल्द से जल्द स्नेहा कुशवाहा के हत्यारों को जेल भेजा जाएं तथा जो पुलिसकर्मी शामिल हैं उनको तत्काल प्रभाव निलंबित किया जाएं। इस मौके पर हरिनाम सिंह कुशवाहा, जिलाध्यक्ष दिलीप कुमार मौर्य दीपक मौर्य,अभय प्रकाश नारायण मौर्य,जीवन लाल मौर्य,अरविंद चौधरी, शिव कुमार मौर्य,अमित मौर्य अनिल मौर्य,एडवोकेट आशीष मौर्य संजय मौर्य, प्रदीप मौर्य आदि कई पदाधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Comment