साल 2016 में रिलीज हुई हर्षवर्धन राणे और मावरा होकेन की फिल्म सनम तेरी कसम को दोबारा से सिनेमाघरों में रिलीज करने का निर्णय मेकर्स का सही साबित हुआ है। इस रोमांटिक ड्रामा फिल्म के थिएटर्स में आते ही कई बड़ी फिल्मों का बॉक्स ऑफिस पर दम निकल गया है। वेलेंटाइन वीक के मौके पर रिलीज की गई इस मूवी ने आते ही बॉक्स ऑफिस पर बैडएस रविकुमार और लवयापा (Loveyapa Box Office) का बॉक्स ऑफिस पर दम निकाल दिया है।
फ्राइडे को 4.75 करोड़ से री-रिलीज में ओपनिंग करने वाली इस मूवी ने अपने पहले ही वीकेंड पर 15 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली। अब पहले वीकेंड के बाद फिल्म वर्किंग डे पर भी डोमेस्टिक बॉक्स ऑफिस पर टस से मस नहीं हुई। सोमवार को इस फिल्म के खाते में कितने करोड़ आए, चलिए फटाफट आंकड़ों पर डालते हैं एक नजर।
सनम तेरी कसम का सोमवार को भी चला सिक्का
बीते साल कई बड़ी फिल्में सिनेमाघरों में आई। मूवीज की री-रिलीज पर उन्हें ऑडियंस का प्यार भी मिला। लैला मजनू से लेकर रॉकस्टार जैसी फिल्मों ने सेकंड टाइम में लाइफटाइम कलेक्शन 5 से 8 करोड़ का किया ही, लेकिन जैसे ही वर्किंग डे लगा फिल्म की कमाई ठप्प पड़ गई। हालांकि, सनम तेरी कसम के साथ कुछ उल्टा देखने को मिला। वीकेंड पर तो फिल्म ने अपनी धाक जमाकर रखी ही, लेकिन पहला सोमवार भी मेकर्स के लिए ढेरों खुशियां लेकर आया।
इस फिल्म ने ओपनिंग डे की तरह सोमवार को भले ही 4 से 5 करोड़ की ओपनिंग नहीं ली, लेकिन लवयापा और बैडएस रविकुमार को पीछे छोड़ते हुए मूवी ने चौथे दिन पर सिंगल डे में 1.5 करोड़ से ज्यादा की कमाई की है। बॉलीवुड मूवीज रिव्यू.कॉम ने फिल्म के सोमवार के अर्ली बॉक्स ऑफिस आंकड़े शेयर किए हैं, जिसमें मूवी का चौथे दिन कलेक्शन 1.5 से 2.5 के बीच है। हालांकि, सुबह तक इन आंकड़ों में बदलाव देखने को मिल सकता है।
सनम तेरी कसम ने चार दिनों में किया इतना बिजनेस
सनम तेरी कसम ने रिलीज के चार दिनों में ही 2016 से डेढ़ गुना से ज्यादा की कमाई कर ली है। जब ये फिल्म साल 2016 में सिनेमाघरों में आई थी, तो फिल्म का घरेलू बॉक्स ऑफिस पर लाइफटाइम कलेक्शन टोटल 9 करोड़ के आसपास था। हालांकि, 2025 में फिल्म की कमाई में काफी बढ़ोतरी देखने को मिली है।
महज चार दिनों में इस फिल्म ने इंडिया में टोटल नेट कलेक्शन 16.75 करोड़ से 17.75 करोड़ का कलेक्शन किया है। सनम तेरी कसम की री-रिलीज के बाद हर्षवर्धन राणे की फैन फॉलोइंग में भी काफी बढ़ोतरी देखने को मिली है। इस फिल्म के सेकंड पार्ट पर भी काम चल रहा है।