भारत से शेख हसीना का बड़ा ऐलान

बांग्लादेश में भारी बवाल के बीच देश की अपदस्थ पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना ने अपनी पार्टी अवामी लीग की कार्यकर्ताओं को भारत से संबोधित किया है. शेख हसीना ने अवामी लीग के फेसबुक पेज के जरिए पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया है. वहीं, अवामी लीग पार्टी ने तय किया था कि वे शेख हसीना की बांग्लादेश में वापसी को पक्का करने के लिए गुरुवार (6 फरवरी) से विरोध प्रदर्शनों की शुरुआत करेंगे.

हालांकि, किसी को अंदाजा नहीं था कि अवामी लीग के आह्वान के पहले ही बांग्लादेश में हालात फिर बिगड़ जाएंगे और बवाल शुरू हो जाएगा. बांग्लादेश में बवाल के बीच शेख हसीना ने भारत से अपना संबोधन दिया. अपने संबोधन में शेख हसीना ने कहा, “बांग्लादेश में शुरू किए गए आंदोलन के पीछे का उद्देश्य असल में मेरी हत्या करना है.” शेख हसीना ने बांग्लादेश के अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार मोहम्मद यूनुस पर आरोप लगाया कि उन्होंने शेख हसीना और उनकी बहन की हत्या की साजिश रची थी. शेख हसीना ने कहा, “मैं ईश्वर की कृपा से जिंदा हूं. मेरे जिंदा रहने के पीछे जरूर ईश्वर का कोई काम बाकी है. नहीं तो कई हमलों के बावजूद मैं जिंदा कैसे बच जाती.” इसके बाद शेख हसीना ने बांग्लादेश की राजधानी ढाका में स्थित बांग्लादेश के संस्थापक बंगबंधु शेख मुजीबुर रहमान के घर में आगजनी करने और उसे ढहाने पर आक्रोश जताया.