बांदा : नहर बंद होने से , हो रही फसले बर्बाद , ग्रामीणों में भारी आक्रोश जिलाधिकारी को किसानों ने दिया शिकायत पत्र

आपको बता दें कि पूरा मामला जिला कलेक्ट्रेट परिसर कार्यालय बांदा से सामने आया है जहां पर आज मामला जनपद बाँदा के पैलानी क्षेत्र के ग्राम अलोना के ग्रामीण किसान परेशान हैं,जहां पर फसलों की सिंचाई के लिए पानी की भारी किल्लत है । ग्राम प्रधान के साथ किसानों ने नहर बंद होने पर जिलाधिकारी बाँदा कार्यालय पहुंचकर लिखित शिकायतपत्र में बताया कि ग्राम अलोना में फसलों की सिंचाई के लिए नहर एक महत्वपूर्ण साधन है । लेकिन सिंचाई विभाग लघु डाल नहर विभाग की लापरवाही से नहर बंद हो जाने से फसलों के बर्बाद होने का खतरा उत्पन्न हो गया है । जिस कारण किसान भुखमरी के कगार में पहुंच जाएगा । नहर को जल्द से जल्द चालू कराये जाने की मांग किसानों द्वारा किया गया। मामला पैलानी तहसील क्षेत्र अंतर्गत के अलोना गांव का ।

रिपोर्ट – राजकुमार