आम बजट 2025 : 12 लाख तक कोई टैक्स नहीं लगेगा, जानें बजट की खास बातें ?

वित्त मंत्री ने कहा कि टीडीएस की प्रक्रिया को आसान बनाया जाएगा. सीनियर सिटिजन्स के लिए टैक्स छूट दोगुनी की जा रही है. उनके लिए ब्याज पर छूट 50 हजार से बढ़ाकर 1 लाख की जा रही है. TDS-TCS में कमी की जाएगी.

मिडिल क्लास को सरकार ने दी बड़ी राहत

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि 12 लाख रुपए तक की कमाई पर कोई टैक्स नहीं लगेगा. इस ऐलान से मिडिल क्लास को बड़ी राहत मिली है. बजट भाषण के दौरान वित्त मंत्री ने कहा, सरकार ने 7 टैरिफ रेट को हटाने का निर्णय लिया है. इसके बाद 8 टैरिफ रेट ही रह जाएंगे. सोशल वेलफेयर सरचार्ज हटाने का प्रस्ताव सरकार की ओर से दिया गया है.

12 लाख तक कोई टैक्स नहीं

TDS की सीमा बढ़ाकर 10 लाख कर दी गई है. ITR जमा करने की समयसीमा बढ़ाई गई. 12 लाख तक कोई टैक्स नहीं लगेगा.

कैंसर के इलाज की दवाएं सस्ती होंगी

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि 36 जीवन रक्षक दवाओं पर पूरी तरह से ड्यूटी टैक्स खत्म सरकार करेगी. सभी सरकारी अस्पतालों में कैंसर डे केयर सेंटर सरकार की ओर से बनाए जाएंगे. कैंसर के इलाज की दवाएं सस्ती होंगी. 6 जीवन रक्षक दवाओं पर कस्टम ड्यू

LED,LCD के दाम घटेंगे

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बताया कि LED,LCD के दाम घटेंगे. लिथियम आयन बैट्री सस्ती होगी. EV और मोबाइल की बैट्री सस्ती होगी.

पहली बार इंटरप्राइजेज शुरू करने वालों पर सरकार मेहरबान

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि सरकार पहली बार इंटरप्राइजेज शुरू करने वाली पांच लाख महिलाओं, अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के उद्यमियों के लिए दो करोड़ रुपये का ऋण शुरू करेगी. उन्होंने बिहार में राष्ट्रीय खाद्य प्रौद्योगिकी, उद्यमिता एवं प्रबंधन संस्थान की स्थापना करने की घोषणा भी की.

बिहार के लिए कई बड़े ऐलान

इस बजट में वित्त मंत्री बिहार के लिए कई बड़े ऐलान कर रहीं हैं. वित्त मंत्री ने कहा कि बिहार की भविष्य की जरूरतों को पूरा करने के लिए प्रदेश में ग्रीनफील्ड हवाई अड्डों की सुविधा प्रदान की जाएगी. पटना हवाई अड्डे की क्षमता के विस्तार के अतिरिक्त ये होंगे. मिथिलांचल में पश्चिमी लागत नहर परियोजना को भी इसमें शामिल किया गया है.

बिहार में मखाना बोर्ड की स्थापना का ऐलान

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने ऐलान किया कि मखाना (फॉक्स नट) के उत्पादन, प्रसंस्करण, मूल्य संवर्धन और विपणन में सुधार के लिए बिहार में मखाना बोर्ड की स्थापना की जाएगी. उन्होंने कहा, ‘बिहार के लोगों के लिए एक विशेष अवसर सरकार प्रदान कर रही है.

बजट 2025 में IIT पटना की क्षमता के विस्तार का ऐलान

वित्त मंत्री ने बजट भाषण में कहा कि सरकार विशेष आर्थिक क्षेत्रों और समुद्री क्षेत्रों में मत्स्य पालन की पैदावार को बनाए रखने वाला एक ढांचा लेकर आएगी. बजट 2025 में IIT पटना की क्षमता के विस्तार का ऐलान किया गया. स्टार्टअप्स के लिए 10 हजार करोड़ के अतिरिक्त फंड का ऐलान भी वित्त मंत्री की ओर से किया गया.

लोकसभा से विपक्ष का वॉकआउट
निर्मला सीतारमण बजट भाषण पढ़ रहीं हैं. इस बीच विपक्ष लोकसभा से वॉकआउट कर गया है.

निर्मला सीतारमण ने बजट 2025 के फोकस क्षेत्रों की लिस्ट की जानकारी दी

निर्मला सीतारमण ने कहा कि विकास में तेजी लाना, सुरक्षित समावेशी विकास, निजी क्षेत्र के निवेश को बढ़ावा देना, घरेलू खर्च में वृद्धि, और भारत के उभरते मध्यम वर्ग की खर्च करने की शक्ति को बढ़ाने पर सरकार का फोकस होगा. स्टार्टअप्स के लिए 10 हजार करोड़ के अतिरिक्त बजट का ऐलान किया गया.

गरीब, युवा, महिला, किसानों की बेहतरी पर सरकार का फोकस

बजट में किसानों के लिए प्रधानमंत्री धनधान्य योजना का ऐलान किया गया है. राज्यों के साथ सरकार इस योजना को मिलकर चलाएगी. 1.7 करोड़ किसानों को इससे मदद मिलेगी. सीतारमण ने कहा कि गरीब, युवा, महिला, किसानों की बेहतरी पर सरकार का फोकस रहेगा. फार्म ग्रोथ, ग्रामीण विकास, मैन्युफैक्चरिंग पर ध्यान सरकार का होगा. यही नहीं, फाइनेंशियल सेक्टर के रिफॉर्म पर ध्यान सरकार का होगा. 100 जिलों में धन धान्य योजना की शुरुआत हो रही है.

किसान क्रेडिट कार्ड की लिमिट 3 लाख से बढ़कर हुई 5 लाख

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि सरकार का सबके विकास पर जोर होगा. मध्यम वर्ग की खपत बढ़ाने पर जोर दिया जाएगा. पीएम मोदी के नेतृत्व में हम इकोनॉमी को गति देंगे. MSME के लिए लोन बढ़ाकर 10 करोड़ किए जाएंगे. किसान क्रेडिट कार्ड की लिमिट 3 से बढ़ाकर 5 लाख की जाएगी.

किसानों के लिए प्रधानमंत्री धनधान्य योजना का ऐलान

अपने बजट भाषण में संसद में निर्मला सीतारमण ने किसानों के लिए प्रधानमंत्री धनधान्य योजना का ऐलान किया है.

निर्मला सीतारमण ने कहा-ग्रामीण भारत में रोजगार के अवसर बढ़ाए जाएंगे

अपने बजट भाषण में संसद में निर्मला सीतारमण ने कहा,”स्वास्थ्य और रोजगार पर सरकार का खास ध्यान है. ग्रामीण भारत में रोजगार के अवसर बढ़ाए जाएंगे. अगले पांच साल विकास का मौका है. खाद्य क्षेत्र में आत्मनिर्भरता बढ़ाएंगे. दलहन में आत्मनिर्भरता पर हमारा फोकस होगा. राज्यों के साथ मिलकर काम करेंगे.”

हमारी अर्थव्यवस्था तीव्र आर्थिक वृद्धि करने वाली अर्थव्यवस्था

संसद में निर्मला सीतारमण ने बजट पेश करते हुए कहा कि पिछले 10 साल में हमारे विकास और सुधारों ने दुनिया को आकर्षित किया है. आज हमारी अर्थव्यवस्था तीव्र आर्थिक वृद्धि करने वाली अर्थव्यवस्था है.

संसद में बजट पेश कर रहीं हैं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बजट पेश कर रहीं हैं. उन्होंने अपना बजट भाषण पढ़ना शुरू कर दिया है.

Leave a Comment