उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय, प्रयागराज में राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर विश्वविद्यालय के गंगा परिसर में पूर्वाह्न 11:00 बजे मतदाता शपथ दिलाई गई। 15 वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर विश्वविद्यालय के अधिकारियों, शिक्षकों, कर्मचारियों तथा छात्रों ने शपथ लेते हुए कहा कि वोट जैसा कुछ नहीं, वोट जरुर डालेंगे हम। इस अवसर पर विज्ञान विद्या शाखा के निदेशक प्रोफेसर आशुतोष गुप्ता, कुलसचिव कर्नल विनय कुमार एवं सभी शिक्षक एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। मुक्त विश्वविद्यालय में कुलपति करेंगे ध्वजारोहणउत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय, प्रयागराज में 26 जनवरी 2025 को गणतंत्र दिवस के अवसर पर प्रात: 10:00 बजे कुलपति प्रोफेसर सत्यकाम ध्वजारोहण करेंगे।
द दस्तक 24
प्रभारी पत्रकार तहसील कोरांव प्रयागराज उमाशंकर कुशवाहा 7571974858