भारतीय क्रिकेट के लिए आज का दिन बेहद अहम होने वाला है. कप्तान रोहित शर्मा और अजीत अगरकर चैंपियंस ट्रॉफी में खेलने वाली शुरुआती टीम का ऐलान आज कर सकते हैं. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की पुरुष चयन समिति आज मुंबई में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 और इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम का चयन करने के लिए बैठक करेगी. चयनकर्ताओं की बैठक के बाद रोहित शर्मा और मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर मुंबई में मीडिया से बात करेंगे.
रोहित शर्मा आईसीसी टूर्नामेंट में भारत की कप्तानी करने के लिए तैयार हैं. चैंपियंस ट्रॉफी की वापसी 8 साल बाद हो रही है. सबकी नजह स्टार जसप्रीत बुमराह और लंबे समय बाद टीम में वापसी की दावेदारी ठोक रहे करुण नायर पर होगी. बुमराह इन दिनों पीठ की चोट से जूझ रहे हैं और उनके पाकिस्तान में होने वाले आठ टीमों के टूर्नामेंट में खेलने को लेकर संशय बना हुआ है.
दूसरा विकेटकीपर कौन होगा?
चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय टीम का विकेटकीपर कौन होगा इसे लेकर कप्तान रोहित शर्मा और मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर को माथा पच्चि करना होगी. पहले विकेटकीपर के तौर पर ऋषभ पंत की नाम तय है दूसरे विकेटकीपर के तौर पर संजू सैमसन, ध्रुव जुरेल और ईशान किशन के बीच कड़ी टक्कर है.
शमी की वापसी, यशस्वी और करुण पर नजर
अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को इंग्लैंड के खिलाफ टी20 टीम में जगह दी गई है. चोट से वापसी कर रहे इस धुरंधर के चैंपियंस ट्रॉफी और इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरजी में खेलना तय माना जा रहा है. बाएं हाथ के विस्फोटक ओपनर यशस्वी जायसवाल को भी पहली बार भारत की वनडे टीम में शामिल किया जाएगा. घरेलू क्रिकेट में धमाकेदार खेल दिखाने वाले करुण नायर पर भी सबकी नजर होगी. विजय हजारे ट्रॉफी के 8 मैच की 7 पारी में उन्होंने 5 शतक के साथ 752 रन बनाए हैं.
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 और इंग्लैंड वनडे के लिए भारत की संभावित टीम:
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह