भारतीय बल्लेबाजों की लचर बैटिंग को देखते हुए बीसीसीआई ने टीम इंडिया के लिए बैटिंग कोच को नियुक्त किया है. सौराष्ट्र के पूर्व बल्लेबाज सितांशु कोटक को हेड कोच गौतम गंभीर के कोचिंग स्टाफ में जोड़ा गया है. टीम इंडिया के कोचिंग स्टाफ की संख्या बढ़कर 6 हो गई है. वर्तमान में भारतीय टीम के हेड कोच गंभीर हैं जबकि अभिषेक नायर और रेयान टेन डोशेट असिस्टेंट कोच की भूमिका में हैं. मोर्ने मोर्कल गेंदबाजी कोच हैं वहीं टी दिलीप टीम इंडिया के फील्डिंग कोच हैं. भारतीय बोर्ड ने सितांशु को इंग्लैंड के खिलाफ आगामी टी20 और वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया के साथ जोड़ा है. कोटक 18 जनवरी कोलकाता में भारतीय टीम से जुड़ जाएंगे जहां टीम इंडिया टी20 सीरीज से पहले 3 दिवसीय कैंप लगाएगी. भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टी20 मैच 22 जनवरी को कोलकाता के ईडन गार्डंस में खेला जाएगा
सितांशु कोटक की गिनती सौराष्ट्र के दिग्गज बल्लेबाजों में होती है. लेफ्ट हैंड पूर्व बल्लेबाज ने सौराष्ट्र के लिए 130 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं जहां इनका रिकॉर्ड दमदार रहा है. उन्होंने 41 से ज्यादा की औसत से 80621 रन बनाए हैं जिसमें 15 सेंचुरी और 55 हाफ सेंचुरी शामिल हैं. उनका बेस्ट स्कोर नाबाद 122 रन है.लिस्ट ए क्रिकेट में सितांशु कोटक ने 42 से ज्यादा की औसत से 3083 रन बनाए. 52 वर्षीय कोटक सौराष्ट्र के कप्तान भी रह चुके हैं. उन्होंने 1991-93 सीजन से 2013 तक फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेला जहां आठ हजार से ज्यादा न बनाए.
4 साल से इंडिया ए टीम के हेड कोच हैं सितांशु
क्रिकेट से संन्यास के बाद सितांशु कोटक ने कोचिंग में डेब्यू किया. उन्होंने सौराष्ट्र को भी कोचिंग दी है जो उनकी घरेलू टीम है. इसके बाद वह बंगलोर के एनसीए में बैटिंग कोच बनाए गए . पिछले 4 साल से वह लगातार इंडिया ए टीम के हेड कोच हैं. बीसीसीआई उनपर लगातार भरोसा जता रही है. उनकी कोचिंग में टीम बांग्लादेश, साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जा चुकी है. वह 2017 में आईपीएल टीम गुजरात लॉयंस टीम के असिस्टेंट कोच भी रह चुके हैं .
सितांशु कोटक के सामने ये है बड़ी चुनौती
सितांशु कोटक के सामने सबसे बड़ी चुनौती भारतीय बल्लेबाजों के माइंडसेट और उनकी तकनीक होगी. जो इस समय सही नहीं है. इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज से पहले भारतीय बल्लेबाजों की फॉर्म अच्छी नहीं हैं. विराट कोहली से लेकर रोहित शर्मा तक सभी स्टार बल्लेबाजों की फॉर्म उनसे रूठ गई है. सितांशु के सामने इन बल्लेबाजों को उनकी गलती बतना और उसे सुधारना मुश्किल चुनौती रहेगी.कोहली का ऑस्टेलिया में एक ही तरीके से आउट होना, रोहित का फुटवर्क गायब होना, केएल राहुल और शुभमन गिल भी ऑस्ट्रेलिया दौरे पर एक एक रन के लिए जूझते दिखे. सितांशु के लिए दिग्गज बल्लेबाजों को पटरी पर लाना आसान काम नहीं होगा .