खुला था बाथरूम का दरवाजा और जली थी लाइट ,सैफ अली खान की नौकरानी का चौंकाने वाला खुलासा ?

बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर हुए हमले के मामले में एक के बाद एक नए खुलासे हो रहे हैं. बॉलीवुड स्टार सैफ अली खान के घर पर बच्चों की देखभाल करने वाली हाउसहेल्प महिला, जिस पर चाकू से हमला किया गया था उसने पुलिस में अपने दर्ज बयान करा दिए है. सूत्रों ने एफआईआर का हवाला देते हुए बताया कि हाउसहेल्पर ने अपने बयान में उसने में कहा कि उसने सबसे पहले बाथरूम के पास एक परछाई देखी. पहले उसे लगा की करीना कपूर अपने छोटे बेटे को देख रही है. लेकिन, जब उसे शक हुआ तो वो उठी तो तो एक 35-40 साल के अज्ञात व्यक्ति ने अचानक उस पर हमला कर दिया और शोर न मचाने की धमकी दी. उसी समय, एक दूसरी नौकरानी आई, जिससे घुसपैठिए ने उनसे 1 करोड़ रुपये की मांग की. आधी रात घर में मचे इस हलचल से सैफ जागे. माजरा देख सैफ और हमलावर के बीच हाथापाई हुई. इस दौरान हमलावर ने एक्टर पर धारदार हथियार से कई वार किए, जिससे हथियार टूटकर सैफ के शरीर में जा घुसा.

खाना खिलाकर बच्चों को सुला दिया था

पुलिस को दी गई जानकारी के मुताबिक, सैफ अली खान के घर पर काम करने वाली हाउसहेल्पर ने बताया कि वह पिछले 4 सालों से एक्टर के घर पर काम कर रही है. हाउसहेल्पर ने पुलिस को बताया कि वह सैफ के छोटे बेटे की देखभाल करती है और रात में बच्चे को खाना खिलाकर सुला दिया था. रात करीब दो बजे एक आवाज से महिला की नींद खुली. वह उठकर बाथरूम की ओर गई, बाथरूम का दरवाजा खुला हुआ था और लाइट जल रही थी. पहले तो उसे लगा कि करीना कपूर अपने बच्चे से मिलने आई होंगी, लेकिन फिर उसे कुछ गड़बड़ महसूस हुआ.

चुप रहने नहीं तो

इसके बाद हाउसहेल्पर ने बाथरूम के दरवाजे के पास जाकर देखा तो एक अजनबी व्यक्ति बाथरूम से बाहर आकर छोटे बेटे जेह के कमरे के पास जाने लगा. यह देखकर हाउसहेल्पर घबराकर बच्चे के पास दौड़ी और उसने आरोपी से पूछा कि वह क्या चाहता है. इस पर आरोपी ने चुप रहने की धमकी देते हुए कहा कि कोई आवाज नहीं. इसके बाद हाउसहेल्पर ने आरोपी से पूछा कि उसे क्या चाहिए, तो उसने कहा कि उसे पैसों की जरूरत है. इस पर हाउसहेल्पर ने फिर पूछा कि कितने पैसे चाहिए? तो आरोपी ने कहा कि एक करोड़ रुपये.

हाउसहेल्पर पर ब्लेड से किया हमला
आरोपी ने इसी दौरान हाउसहेल्पर पर हमला करने की कोशिश की. उसने अपने बाएं हाथ में लकड़ी जैसा कोई सामान और दाहिने हाथ में एक लंबा, पतला हेक्सा ब्लेड ले रखा था. हमलावर ने हाउसहेल्पर पर ब्लेड से हमला किया, जिससे उसकी कलाई और बाएं हाथ की उंगली पर चोटें आईं. इसके बाद हाउसहेल्पर चिल्लाई और फिर सैफ अली खान दौड़ते हुए कमरे में आए.

सैफ ने जब पूछा वह कौन है और क्या चाहता है?

इसके बाद, सैफ ने आरोपी से पूछा कि वह कौन है और क्या चाहता है? लेकिन आरोपी ने सैफ पर भी हमला कर दिया. इस दौरान सैफ को गर्दन के पीछे, दाहिने कंधे, पीठ के बाईं ओर, बाएं हाथ की कलाई और कोहनी पर गंभीर चोटें आईं. इसके अलावा, सैफ की दाहिनी कलाई, पीठ और चेहरे पर भी चोटें आईं. हाउसहेल्पर के मुताबिक, आरोपी की उम्र लगभग 35 से 40 साल के बीच है. उसका रंग सांवला है और वह पतले शरीर वाला है. आरोपी ने गहरे रंग की पैंट और शर्ट पहन रखी थी और सिर पर एक कैंप रखा हुआ था.

Leave a Comment