रायबरेली : सड़क दुर्घटना मे स्कूटी से जा रही 20 वर्षीय छात्रा की हुई दर्दनाक मौत

रायबरेली में आज सुबह शुक्रवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में 20 साल की छात्रा की मौत हो गई। छात्रा स्कूटी पर सवार होकर कॉलेज परीक्षा देने जा रही थी। बताया जा रहा है घने कोहरे में कोई अज्ञात भारी वाहन ने छात्रा को कुचल दिया जिसमें उसकी मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है। परिजनों को हादसे की जानकारी दे दी गई है।

जानकारी के मुताबिक आज सुबह लगभग 7 बजकर 30 मिनट पर रायबरेली के कजियाना मोहल्ला थाना नगर कोतवाली निवासी 20 साल की वर्षा पुत्री कमलेश बछरावां अपनी स्कूटी से निकली थी। उसका आज बछरावां के जेपीएस महाविद्यालय में बीएससी फाइनल ईयर का एग्जाम था। जैसे ही वह बछरावां थाना क्षेत्र के कुंदनगंज के पास पहुंची किसी अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी। टक्कर इतनी गंभीर थी कि उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जिसके बाद आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को घटना की सूचना दी। मौके पर पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लेते हुए कार्रवाई की।

इस संबंध में जानकारी देते हुए बछरावां थाना अध्यक्ष ओम प्रकाश तिवारी ने बताया कि आज सुबह कुंदनगंज के पास एक सड़क हादसे की जानकारी मिली। जिसमें पता चला कि एक स्कूटी सवार छात्रा को किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी है। पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया। पंचनामा की कार्रवाई करते हुए परिवार को छात्रा का शव सौंप दिया गया। परिजनों की तहरीर पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके कार्रवाई की जा रही है।

Leave a Comment