ठंड के मौसम में लोग अपनों को बचाने में मेहनत कर रहे हैं नेता कंबल और वस्त्र बैठकर लोगों को यह बताने का प्रयास कर रहे हैं की सबसे बड़े समाजसेवी के रूप में वही मैदान में है लेकिन बेसहारा जानवरों के लिए जो आगे बढ़कर आए उसी को ही सही मायने में समाजसेवी कहा जा सकता है क्योंकि यह बेजुबान जानवर तो ठंड का एहसास भी लोगों को नहीं करवा सकते हैं नतीजा यह होता है कि ठंड से तड़प कर मर जाते हैं इन्हीं सब को देखते हुए आज वरिष्ठ समाजसेवी यस राकेश पांडे ने “Jack’s Wish Foundation” में दुर्घटनाग्रस्त परेशान और बेसहारा जानवरों की सेवा में योगदान दिया। उन्होंने अपनी ओर से एक हैंडपंप और सबमर्सिबल लगवाया। ताकि यहां पानी की सुविधा बेहतर हो सके। इस मौके पर यश राकेश पांडे ने कहा कि यहां के व्यवस्थापक अर्पित यादव से मिलकर उनकी निस्वार्थ सेवा भावना ने बेहद प्रेरित किया। साथ ही, जानवरों को भोजन कराना मेरे लिए एक भावुक अनुभव रहा। उन्होंने कहा की
समाज और हर प्राणी की सेवा हमारा कर्तव्य है। एक छोटा सा प्रयास भी बड़ा बदलाव ला सकता है।