उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार रात रैन बसेरों का औचक दौरा किया और जरूरतमंदों को कंबल और भोजन वितरित किया. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि सर्दियों के मौसम में बाहर रहने वाले हर व्यक्ति को आश्रय प्रदान किया जाए. रैन बसेरों में पर्याप्त संख्या में बिस्तर और कंबल उपलब्ध कराए जाएं और सफाई का ध्यान रखा जाए.
उन्होंने कहा, “अगर किसी को भोजन की कमी हो, तो भोजन की व्यवस्था भी की जानी चाहिए.” मुख्यमंत्री ने एक रैन बसेरे का अचानक निरीक्षण किया. उनका काफिला सबसे पहले मिल कॉलोनी में रुका, जहां मुख्यमंत्री ने वहां रह रहे लोगों से बातचीत की और उनकी कुशलता के बारे में पूछा. इसके बाद वे लक्ष्मण मेला रोड पर गए.