सैफ अली खान के घर क्या चुराने आए थे चोर ?

बॉलीवुड स्टार सैफ अली खान आज फिल्म या किसी अन्य प्रमोशनल इवेंट की वजह से नहीं बल्कि एक हमले में घायल होने के चलते सुर्खियों में है. हैरान करने वाली बात है कि वह चोरों के हमले का शिकार हो गए हैं. दरअसल, सैफ के मुंबई स्थित घर पर कुछ चोरों ने धावा बोल दिया. इस दौरान सैफ अली खान चाकू से हुए अटैक में घायल हो गए. हालांकि, चोरों ने क्या चुराया या किस चीज को चुराने आए थे, इसकी कोई जानकारी नहीं मिली है. बॉलीवुड स्टार होने के साथ-साथ सैफ अली खान एक खानदानी रईस और नवाबी फैमिली से आते हैं. आइये आपको बताते हैं सैफ अली खान कितनी संपत्ति के मालिक हैं और कहां-कहां उनकी प्रॉपर्टीज हैं.सैफ अली खान पटौदी फैमिली के मौजूदा नवाब हैं. एक रिपोर्ट के अनुसार, सैफ अली खान की कुल संपत्ति 1200 करोड़ रुपये है. इसमें उनकी फिल्म फीस, ब्रांड प्रमोशन, इन्वेस्टमेंट, बिजनेस वेंचर और शानदार पटौदी पैलेस शामिल है.

Leave a Comment