स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और रोहित शर्मा सहित भारत के कई नामी गिरामी बल्लेबाज ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बल्ले से फ्लॉप रहे. नतीजतन टीम इंडिया को 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-3 से हार का सामना करना पड़ा. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड भारतीय टीम की लचर बल्लेबाजी से चिंतित है. बीसीसीआई टीम इंडिया के लिए नया बैटिंग कोच नियुक्त कर सकती है. यह बैटिंग कोच भारत का कोई दिग्गज क्रिकेटर हो सकता है. जिसके नाम पर जल्द ही मुहर लग सकती है. हालांकि भारतीय बोर्ड की ओर से भी तक इसके लिए कोई ऑफिशियल ऐलान नहीं हुआ है. लेकिन बताया जा रहा है बीसीसीआई और टीम मैनेजमेंट के बीच इसको लेकर रिव्यू मीटिंग में चर्चा हुई है. घरेलू क्रिकेट दिग्गजों के नामों पर बोर्ड विचार कर रहा है.
वर्तमान में भारतीय टीम के कोचिंग स्टाफ में हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के अलावा मोर्ने मॉर्केल हैं जो गेंदबाजी कोच की भूमिका में हैं जबकि अभिषेक नायर असिस्टेंट कोच हैं. रयान डे डोशेट भी सहायक कोच की भूमिका में हैं वहीं टी दीलीप फील्डिंग कोच हैं. ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारत की शर्मनाक हार के बाद टीम इंडिया की जमकर आलोचना हो रही है. भारतीय बल्लेबाजों के साथ साथ कोचिंग स्टाफ को भी लोग खूब खरी खोटी सुना रहे हैं. खासकर विराट कोहली के एक ही तरीके के आउट होने पर सवाल खड़े हो रहे हैं. दिग्गजों का कहना है कि सपोर्ट स्टाफ में शामिल लोग क्या कर रहे हैं कि कोहली एक ही तरीके से बार बार अपना विकेट गंवा रहे हैं.