औरैया-जिलाधिकारी औरैया इंद्रमणि त्रिपाठी का एक और मानवीय चेहरा आया सामने। राष्ट्रीय युवा दिवस कार्यक्रम के दौरान बिन भाई की बहन के बने भाई। कार्यक्रम के दौरान लड़की ने DM से कहा मेरा कोई भाई नहीं। जिलाधिकारी औरैया ने तुरंत फूलों की राखी बंधवाकर दिया भाई का प्यार और दुलार। जिलाधिकारी द्वारा बिन भाई की बहन को बनाया गया अपनी बहन। जिलाधिकारी औरैया के इस कार्य से जिले की जनमानस का एक बार फिर दिल जीता।
सवांददाता : सतेंद्र यादव