25 साल पुरानी वो फिल्म, जिसमें इंटरवल से पहले हो जाती है हीरो की मौत ?

अगर आप रोमांटिक थ्रिलर फिल्म के शौकीन हैं, तो आपको जबरदस्त फिल्म के बारे में बताते हैं. 25 साल पहले बाप-बेटे ने मिलकर ऐसी कहानी बड़े पर्दे पर उतारी थी, जिससे बॉक्स ऑफिस पर धमाल मच गया था. यहां तक कि कमाई के मामले में मूवी ने इतिहास रच दिया था. उस मूवी का नाम है ‘कहो ना प्यार है’.

कहो ना प्यार है’ साल 2000 में रिलीज हुई थी. इसमें ऋतिक रोशन और अमीषा पटेल लीड रोल्स में नजर आए थे. दोनों सितारों की यह फिल्म थी, जिसने बॉक्स ऑफिस को हिलाकर रख दिया था. अनुपम खेर, मोहनीश बहल और आशीष विद्यार्थी भी फिल्म में अहम किरदारों में दिखे थे.

इस फिल्म का डायरेक्शन राकेश रोशन ने किया था और प्रोडक्शन में पैसे भी उनके ही लगे थे. एक तरह से देखा जाए तो उन्होंने अपने बेटे ऋतिक रोशन पर बड़ा दांव खेला था, जिसमें वह सफल भी साबित हुए. इसकी कहानी रोहित (ऋतिक रोशन) और सोनिया (अमीषा पटेल) के इर्द-गिर्द घूमती है.

रोहित गरीब परिवार का लड़का है, जिसे अमीर बिजनेसमैन (अनुपम खेर) की बेटी से प्यार हो जाता है. दिलचस्प बात है कि 1 घंटे बाद ही हीरो की मौत हो जाती है और इसके बाद कहानी में एक तगड़ा ट्विस्ट देखने को मिलता है. इंटरवल के बाद ‘कहो ना प्यार है’ रोमांटिक से थ्रिलर बन जाती है.

राकेश रोशन के डायरेक्शन में बनी ‘कहो ना प्यार है’ ने रिलीज होते ही ऑडियंस के दिलों को जीत लिया था और फिल्म ब्लॉकबस्टर हुई थी. लागत से कई गुना ज्यादा कमाई कर फिल्म ने इतिहास रच दिया था. डेब्यू फिल्म से ही ऋतिक रोशन और अमीषा पटेल रातोंरात स्टार बन गए थे. बॉक्स ऑफिस इंडिया के मुताबिक, ऋतिक रोशन और अमीषा पटेल की फिल्म ‘कहो ना प्यार है’ सिर्फ 10 करोड़ रुपये की लागत में बनकर तैयार हो गई थी. रिलीज के बाद फिल्म ने देशभर में 44 करोड़ की धुआंधार कमाई की थी.

दुनियाभर में ‘कहो ना प्यार है’ फिल्म ने 80 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था. इस तरह फिल्म ने लागत से 10 गुना ज्यादा कमाई कर इतिहास रच दिया था. यह साल 2000 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म साबित हुई थी. आज भी लोग इस मूवी को देखना पसंद करते हैं. वैसे ऋतिक रोशन और अमीषा पटेल की फिल्म ‘कहो ना प्यार है’ की रिलीज को 25 साल हो चुके हैं. अगर आपने अभी तक इस फिल्म को नहीं देखा है, तो आप इसका ओटीटी जी5 पर घर बैठे लुत्फ उठा सकते हैं.

Leave a Comment