(द दस्तक 24 न्यूज़)जिला अधिकारी धर्मेन्द्र प्रताप सिंह व पुलिस अधीक्षक राजेश एस, नगर मजिस्ट्रेट व अन्य अधिकारी गण ने शाहजहांपुर जिला अस्पताल पहुंचकर घटना की जानकारी ली। अमरोहा के रहने वाले पुलिस कांस्टेबल शाहरुख हसन पुलिस लाइन में किसी काम से बाइक पर जा रहे थे। शाहजहांपुर चौक कोतवाली क्षेत्रांतर्गत मोहल्ला अजीजगंज में पुलिस कांस्टेबल शाहरुख हसन की गर्दन में चाइनीज मांझा फंस गया जिससे उनकी गर्दन कट गई, मांझे से गर्दन कटने से वह बाइक से गिर पड़े, आस पास के लोगों ने तुरंत पुलिस कांस्टेबल शाहरुख हसन को जनपद शाहजहांपुर जिला अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मौके पर मौजूद लोगों ने जानकारी देते हुए कहा कि कि यह बाइक पर जा रहे थे कि तभी एक तरफ पतंग कट कर आईं तो एक लड़के ने पतंग तोड़ ली। और मांझा छोड़ दिया मांझा सिपाही के गर्दन से लिपट गया, तभी किसी दूसरे बच्चे ने दूसरे छोर से मांझा खींच लिया, सिपाही ने दूसरे हाथ से छुड़ाने की कोशिश की पर तब तक गर्दन कट गई थीं और सिपाही गाड़ी से गिर पड़े।