अल्लू अर्जुन की ‘पुष्पा 2’ का बॉक्स ऑफिस पर दबदबा कायम है. इसका ग्लोबल कलेक्शन 1800 करोड़ के पार है. ‘बाहुबली 2’ को पछाड़कर यह सबसे ज्यादा कलेक्शन करने वाली दूसरी फिल्म बन गई है. ‘पुष्पा 2’ से सिर्फ ‘दंगल’ ही आगे है. बॉलीवुड की बादशाहत छिने, उससे पहले फिल्ममेकर्स ने कमर कस ली. वे 6 धांसू फिल्मों को रिलीज करने की योजना बना रहे हैं, जो ‘पुष्पा 2’ का रिकॉर्ड तोड़ सकती हैं.अल्लू अर्जुन की ‘पुष्पा 2’ ने उम्मीद से बेहतर परफॉर्म किया है. इसने दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस से 1831 करोड़ से ज्यादा कमा लिए हैं. इसका घरेलू कलेक्शन 1438 करोड़ रुपये से ज्यादा है. फिल्म 5 दिसंबर को रिलीज हुई थी. यह महीनेभर से बॉक्स ऑफिस पर छाई हुई है.
पुष्पा 2′ ने पहले हफ्ते 725.8 करोड़ रुपये कमाए थे. दूसरे हफ्ते इसका कलेक्शन 264.8 करोड़ था. तीसरे हफ्ते कलेक्शन 129 करोड़ के पार था. चौथे हफ्ते 69.69 करोड़ रुपये कमाए. पांचवे हफ्ते के अंत में इसका घरेलू कलेक्शन 1200 करोड़ के पार पहुंच गया है. मगर हिंदी सिनेमा की 6 दमदार फिल्में इसका रिकॉर्ड तोड़ सकती हैं.’वॉर’ की जबरदस्त लोकप्रियता के बाद दर्शकों को ‘वॉर 2’ से काफी उम्मीदें हैं. फिल्म में ऋतिक रोशन के साथ जूनियर एनटीआर लीड रोल निभा रहे हैं. कियारा आडवाणी का भी खास रोल है
रणबीर कपूर की ‘रामायण- पार्ट 1’ में साई पल्लवी उनके अपोजिट नजर आएंगी. इसमें साउथ के पॉपुलर स्टार यश भी अहम रोल में हैं. ‘दंगल’ फेम डायरेक्टर नितेश तिवारी इसे बना रहे हैं.’बॉर्डर’ की लोकप्रियता ने मेकर्स को ‘बॉर्डर 2’ बनाने के लिए प्रेरित किया, जिसमें बॉलीवुड के एक्शन स्टार सनी देओल हैं. ‘गदर 2’ की सफलता से साबित किया कि सनी देओल का स्टारडम अभी बरकरार है. बॉलीवुड, ‘बॉर्डर 2’ से एक बार फिर बॉक्स ऑफिस पर अपना दबदबा कायम करना चाहेगा.
सलमान खान की पिछली फिल्में लोगों को पसंद नहीं आई थीं. वे अब ‘सिकंदर’ से अपना दबदबा कायम करना चाहेंगे, जो अगले साल ईद पर रिलीज होगी.णबीर कपूर की ‘एनिमल’ भले बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर थी, मगर इसकी काफी आलोचना हुई. हालांकि, मेकर्स विवाद से बेपरवाह इसका दूसरा पार्ट ‘एनिमल पार्क’ लाने को तैयार हैं, जिसे लेकर दर्शकों में जबरदस्त रोमांच है. यकीनन, फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड धराशाई करेगी.शाहरुख खान के फैंस को अब उनकी अगली बड़ी फिल्म ‘किंग’ का इंतजार है, जिसमें वे अपनी बेटी सुहाना खान के साथ नजर आएंगे. ‘पठान’, ‘जवान’ और ‘डंकी’ की सफलता ने बता दिया कि क्यों उन्हें भारतीय सिनेमा का किंग कहा जाता है.