केजरीवाल, आतिशी या सिसोदिया नहीं बल्कि ये हैं दिल्ली के सबसे अमीर एमएलए ?

दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है. 5 फरवरी को चुनाव के लिए वोटिंग होगी तो वहीं 8 फरवरी को नतीजे आएंगे. क्या आपको पता है कि दिल्ली का सबसे अमीर एमएलए कौन है? सबसे अमीर विधायक अरविंद केजरीवाल आतिशी मार्लेना या मनीष सिसोदिया दिल्ली के सबसे अमीर विधायक नहीं हैं बल्कि वर्तमान विधानसभा में सबसे अमीर मुंडका से आम आदमी पार्टी के विधायक धर्मपाल लाकड़ा हैं.

नेताओं की कुंडली बताने वाली संस्था एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स के मुताबिक, दिल्ली की विधानसभा के 65 मौजूदा विधायकों में से केवल एक ही अरबपति है. वर्तमान में 70 सदस्यीय दिल्ली विधानसभा में पांच सीटें खाली हैं. 9 जनवरी को जारी रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली विधानसभा के 65 मौजूदा विधायकों की कुल संपत्ति 829.21 करोड़ रुपये है. 58 आम आदमी पार्टी विधायकों की कुल संपत्ति 777.02 करोड़ रुपये है. रिपोर्ट में कहा गया है कि 58 AAP विधायकों की औसत संपत्ति 13.39 करोड़ रुपये है.

₹292 करोड़ की संपत्ति के मालिक

लाकड़ा ने 2020 विधानसभा चुनाव में दाखिल अपने चुनावी हलफनामे में 292 करोड़ रुपये की संपत्ति घोषित की थी. कारोबारी लाकड़ा के परिवार के पास एग्रीकल्चर लैंड है. उनके चल संपत्ति की कीमत 3.24 करोड़ रुपये से ज्यादा है और उनकी अचल संपत्ति की कीमत 243 करोड़ रुपये है. लाकड़ा के पास दूसरे सबसे अमीर विधायक प्रमिला टोकस से 3 गुना ज्यादा संपत्ति रखते हैं. एडीआर रिपोर्ट के अनुसार, टोकस ने 80 करोड़ रुपये की संपत्ति घोषित की है.

पुराने कांग्रेस में रह चुके हैं धर्मपाल लाकड़ा

लाकड़ा 2014 में कांग्रेस छोड़कर आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए थे. मुंडका का 2020 विधानसभा चुनाव उनकी पहली चुनावी जीत थी. आम आदमी पार्टी ने अपने तत्कालीन विधायक सुखबीर सिंह दलाल को हटाकर 2020 में लाकड़ा को मैदान में उतारा था. लाकड़ा एफसीआई के मेंबर और कांग्रेस के पूर्व स्थानीय पदाधिकारी रह चुके हैं. उनका जन्म और पालन-पोषण मुंडका गांव में हुआ और वे खुद को एक किसान बताते हैं.