TV एक्ट्रेस की जबरन हुई शादी, 2 साल बाद टूटा रिश्ता , पति और बड़ी हीरोइन पर लगाए मारपीट के आरोप, FIR दर्ज ?

एक्ट्रेस संग घरेलू हिंसा और अत्याचार का ये मामला सामने आने के बाद से कई लोग इस मामले के जानना चाहते हैं. मुस्कान नैन्सी कौन हैं? उनकी एक्ट्रेस ननद कौन है और ससुरात की फैमिली कैसी है? यहां हम आपको एक्ट्रेस के बारे में सबकुछ बता रहे हैं. सबसे पहले तो बता, मुस्कान ने टीवी शो ‘माता की चौकी’ से पॉपुलरैटी हासिल की थी.

मुस्कान नैन्सी ने साल 2006 ‘थोड़ी खुशी थोड़े ग़म’ में सपोर्टिंग रोल से एक्टिंग डेब्यू किया. साल 2008 और 2011 के बीच ‘माता की चौकी’ में उन्होंने लीड रोल निभाया और स्टार बन गईं. मुस्कान ने ‘अदालत’, ‘क्राइम पेट्रोल’, ‘कोड रेड’ और ‘भारत का वीर पुत्र: महाराणा प्रताप’ जैसे कई हिट शो काम किया.साल 2015 में वह आखिरी बार ‘एजेंट राघव: क्राइम ब्रांच’ में दिखी थी. इसके बाद उन्होंने एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से दूरी बना ली. मु्स्कान ने साल 2021 में साउथ की टॉप एक्ट्रेस की लिस्ट में शामिल हंसिका मोटवानी के भाई प्रशांत मोटवानी से शादी की.

मुस्कान नैन्सी जेम्स और प्रशांत मोटवानी ने उदयपुर में एक ग्रैंड वेडिंग की, लेकिन दो साल बाद उनके रिश्ते में दरार आने लगी. उनके मतभेदों के कारण उन्हें अलग रहना पड़ा और मुस्कान ने सोशल मीडिया से अपनी शादी की तस्वीरें हटा दीं. मुस्कान नैन्सी जेम्स ने इस हफ्ते की शुरुआत में पति प्रशांत मोटवानी और उनके फैमिली के खिलाफ मामला दर्ज करवाया. मुंबई के अंबोली पुलिस स्टेशन में प्रशांत मोटवानी और उनके फैमिली पर कई अपराधों का आरोप लगाते हुए अपनी शिकायत दर्ज कराई.

शिकायत में भारतीय न्याय संहिता की कई धाराओं के तहत आरोप शामिल हैं, जैसे धारा 498-ए (पति या उसके रिश्तेदारों द्वारा क्रूरता), धारा 323 (स्वेच्छा से चोट पहुंचाना), धारा 504 (शांति भंग करने के इरादे से अपमान करना), धारा 506 (आपराधिक धमकी) और धारा 34 फ्री प्रेस जर्नल की रिपोर्ट के मुताबि, मुस्कान नैन्सी जेम्स ने अपनी एफआईआर में खुलासा किया कि वह पहली बार प्रशांत से डेटिंग ऐप पर मिली थी और बाद में उन्होंने उन्हें प्रपोज किया. 2020 में शादी पर चर्चा करते समय, मुस्कान एक रिश्तेदार की मौत के बाद शादी को टालना चाहती थी.

स्कान ने दावा है किया कि उसकी सास ने उन्हें प्लानिंग के अनुसार शादी करने के लिए मजबूर किया और धमकी दी कि अगर उसने ऐसा नहीं किया, तो प्रशांत की शादी किसी और से कर दी जाएगी. दबाव के कारण, मुस्कान उसी साल प्रशांत से शादी करने के लिए राजी हो गई. मुस्कान ने आगे दावा किया कि उन्होंने अपनी फैमिली से सलाह नहीं ली और पूरा खर्च खुद उठाया. इसके लिए सास ने मजबूर किया. मुस्कान ने दावा किया कि लगातार घरेलू हिंसा और तनाव के कारण उसे बेल्स पाल्सी (न्यूरोलॉजिक डिस्ऑर्डर और मुंह टेढ़ा होना) हो गई. इसके बाद ही उन्होंने कानूनी कार्रवाई करने का फैसला किया.

Leave a Comment