सरकार ने रामचंद्र मौर्य हत्याकांड को यदि गंभीरता से नहीं लिया तो समाज प्रदेश व्यापी आंदोलन छेडेगा-कुशवाहा

लखनऊ,(द दस्तक 24 न्यूज़) 08 जनबरी 2025 कुशवाहा मौर्य शाक्य सैनी कल्याण एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं वरिष्ठ पत्रकार गिरीश चंद्र कुशवाहा ने लखीमपुर खीरी के निघासन क्षेत्र के रामचंद्र मौर्य को पुलिस द्वारा बर्बरता पूर्वक पिटाई के बाद दर्दनाक हत्या को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा कड़ी कार्रवाई न किए जाने पर उत्तर प्रदेश सरकार की साथ साथ शासन एवं प्रशासन की ओर से गंभीरता से ना लिए जाने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा समाज का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं होगा और अब सड़क से लेकर सदन तक आंदोलन होगा।

मालूम हो रामचंद्र मौर्य जंगल में गरीबी एवं आसह के चलते  जंगल में लकड़ी बिन कर खाना बनाने के लिए घर से गया था पुलिस ने उसे पकड़ लिया और  इतना पीटा इतना पीटा कि उसकी दर्दनाक मृत्यु हो गई। मालूम हो कुछ वर्ष पूर्व गरीबी के चलते उपरोक्त मृतक देसीशराब बनाकर जीवन यापन करते थे तो क्षेत्रीय पुलिस ने मृतक सहित अन्य भाइयों को भी शराब माफिया घोषित कर दिया था परंतु उपरोक्त मात्रक सहित अन्य भाइयों ने शराब का व्यापार कई वर्ष पूर्व बंद कर दिया था और मजदूरी शुरू कर दी थी इसी गरीबी के चलते रामचंद्र मौर्य जंगल में लकड़ी काटकर खाना बनाने के लिए लेने गया था परंतु पुलिस की दादागिरी इतनी बढ़ गई थी कि उन्हें अभी तक शराब माफिया घोषित किए हुए थी और प्रति माह जबरदस्ती चौथ वसूलने हेतु परेशान करती थी जिसकी डर की वजह से जब मृतक पुलिस देखकरभागने लगा तो पुलिस ने दौड़ा कर पकड़ लिया और इतना पिता इतना पिता की रामचंद्र मौर्य की मृत्यु हो गई।

रामचंद्र मौर्य की मृत्यु की खबर सुनकर गांव के लोगों ने पुलिस के खिलाफ जब मोर्चा खोल तो थानेदार ने रामचंद्र की हत्या करने वाले सिपाहियों के विरुद्ध का कड़ी कार्रवाई करने के बजाय पूरे गांव के खिलाफ मुकदमा लिखकर जेल भेजने की धमकी दे दी जिससे पूरा गांव भयभीत हो गया है। 

मृतक परिजनों ने उत्तर प्रदेश सरकार से क्षेत्रीय इंस्पेक्टर को सस्पेंड करने एवं पुलिस की पिटाई से मरे रामचंद्र मौर्य के आरोपी सिपाहियों के विरुद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज करने मृतक परिजनों को सरकार से 30 लख रुपए की आर्थिक सहायता एवं मृतक परिजन के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दिए जाने की मांग की आवाज अभी तक शासन एवं प्रशासन तक नहीं पहुंची है।

श्री कुशवाहा राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं वरिष्ठ पत्रकार ने उपरोक्त घटना को सुनकर उत्तर प्रदेश में भाजपा सरकार की भ्रष्ट एवं लापरवाह पुलिस के खिलाफ आकौर्षित कुशवाहा मौर्य शाक्य सैनी समाज है और सरकार से मांग करती है की तुरंत घटनास्थल पर सरकार का प्रतिनिधि भेज कर मृतक परिजनों की मांगों को स्वीकार किया जाए और घटना से संबंधित दबंग इंस्पेक्टर को सस्पेंड करने के बाद रामचंद्र मौर्य को पीटने वाले सिपाहियों पर हत्या का मुकदमा दर्ज किया जाए और सरकार मृतक परिजनों की मांगे स्वीकार की जाए यदि ऐसा नहीं किया गया तो कुशवाहा मौर्य शाक्य सैनी एकजुट होकर सरकार की समाज विरोधी नीतियों का विरोध करेगी जिसका परिणाम आगामी विधानसभा में देखने को मिल जाएगा।

लखीमपुर में रामचंद्र मौर्य हत्या कांड  को लेकर कुशवाहा मौर्य शाक्य सैनी कल्याण एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष विमल कुमार शाक्य एडवोकेट ने कहा यदि भाजपा सरकार के सांसद विधायक एवं जन प्रतिनिधि समाज का उत्पीड़न एवं शोषण नहीं रोक सकते तो उन्हें भाजपा के पक्ष में वोट मांगने का कोई हक नहीं है समाज 2027 में समाज के उत्पीड़न को लेकर भाजपा को मैं ब्याज चुकता करेगा।

रिपोर्ट- धर्मवीर सिंह शाक्य (वरिष्ठ पत्रकार) उत्तर प्रदेश प्रभारी दस्तक मीडिया ग्रुप

Leave a Comment