रायबरेली : दुकान के बाहर मजदूर का शव मिलने से फैली सनसनी ?

एक दिहाड़ी श्रमिक का शव एक दुकान के बाहर मिलने से सनसनी फैल गई। जानकारी पुलिस को मिली तो मौके पर एडिशनल एसपी संजीव कुमार सिन्हा, सीओ प्रदीप कुमार सहित भारी पुलिस बल भी मौके पर आ गया। बताया जा रहा है मृतक की हत्या हुई है और उसके शव के पास एक चाकू भी मिला है। परिजनों ने हत्या के विरोध में उमरन बाजार पर बेरिकेड्स लगाकर जाम लगा दिया और हत्यारे की गिरफ्तारी की मांग की है। सलोन थाना क्षेत्र के उमरन बाजार का है। जानकारी मिली है कि उमरन गांव निवासी रामखेलावन पासी उर्फ घसीटे (50) पुत्र बदलू गांव में ही रहकर मजदूरी करता था। मंगलवार की शाम वह गेहूं की सिंचाई कर घर लौटा। कुछ देर बाद बाजार जाने की बात कहकर वह घर से निकला और फिर वापस नहीं लौटा। सुबह उमरन बाजार में एक दुकान के सामने उनका खून से लथपथ शव पड़ा मिला। सिर पर चोट के निशान थे और शव के ऊपर एक चाकू भी रखा मिला। घटना से नाराज ग्रामीणों ने सलोन ऊंचाहार मार्ग पर जाम लगा दिया है। ग्रामीणों ने पुलिस पर हत्या की घटनाओं में कोई कार्रवाई न करने का आरोप लगाया है। मृतक के भाई रामदेव ने कहा कि वे लोग अपने भाई की खेत मे तलाश कर रहे थे लेकिन बाद में जानकारी मिली कि उनका शव उमरन बाजार में पड़ा है। उनके शव के पास एक चाकू भी रखा पड़ा मिला। हत्या के पीछे किसका हाथ हैं वह नहीं जानते क्योंकि उनका भाई किसी से बहस तक नही किया करता था। वहीं इस संबंध में सीओ सलोन प्रदीप कुमार ने बताया कि हत्या की सूचना मिली है। मौके पर साक्ष्य जुटाए जा रही है। जाँच करके उचित कार्रवाई की जा रही है।

Leave a Comment