यूपी चुनाव में क्या जादू करेंगे अखिलेश यादव? सपा की बैठक में बना खास प्लान!

समाजवादी पार्टी ने 2027 के विधानसभा चुनाव के लिए अभी से तैयारी शुरू कर दी है. समाजवादी पार्टी ने शनिवार को पार्टी कार्यालय पर सभी फ्रंटल विंग की बैठक बुलाई. छात्र सभा, युवजन सभा, लोहिया वाहिनी, मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड, महिला सभा के प्रदेश अध्यक्ष मौजूद रहे. युवजन सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी इस बैठक में मौजूद थे एसटी-एससी सभा, अल्पसंख्यक सभा समेत सभी 13 विंग्स के अध्यक्ष भी बैठक में थे. इस बीच समाजवादी पार्टी ने जो बड़ा फैसला लिया उसमें महिला सभा को आधी आबादी को समाजवादी पार्टी के पक्ष में करने के लिए कहा गया है.

सपा महिला सभा की प्रदेश अध्यक्ष रीबू श्रीवास्तव के अनुसार सपा “महिला वीरांगना” और “संविधान प्रहरी” हर बूथ के हिसाब से तैनात करेगी. समाजवादी पार्टी लगातार नारा देती रही है कि वह PDA का पालन कर रही है. साफ तौर से समाजवादी पार्टी PDA का मतलब आधी आबादी से जोड़कर बता रही है. समाजवादी पार्टी “महिला वीरांगना” और “संविधान प्रहरी” के माध्यम से महिलाओं में अपनी पकड़ को और मजबूत करना चाह रही है. समाजवादी पार्टी इस बात को बखूबी जानती है कि आधी आबादी जिस तरफ मुड़ जाएगी उसके लिए सत्ता में आना आसान हो जाएगा. राजनीति के जानकार बार-बार कहते रहे हैं कि जिस तरह से गैस सिलेंडर से लेकर महिलाओं के बड़े विंग को भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने उनके मिजाज को पकड़ा और उससे भारतीय जनता पार्टी लगातार सत्ता में काबिज है. ऐसे में समाजवादी पार्टी ने उसकी काट को निकालने के लिए अब “महिला वीरांगना” और “संविधान प्रहरी” का नारा दिया है. राजनीति के जानकार इस बात को बखूबी जानते हैं कि महिलाओं का वोट बैंक हर पार्टी पाना चाहती है. शायद यही वजह है कि समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव ने भी हमेशा से महिलाओं के वोट बैंक पर न सिर्फ फोकस किया था, बल्कि महिलाओं के सम्मान को लेकर भी मंच से हमेशा अपने कार्यकर्ताओं को बोला करते थे. इस बार समाजवादी पार्टी अंदर खाने महिला सभा के बहाने इस लक्ष्य को पाना चाह रही.

Leave a Comment