चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पूरा शेड्यूल आईसीसी ने जारी कर दिया है. टूर्नामेंट का पहला मैच 19 फरवरी को पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा. वहीं भारत और पाकिस्तान के बीच 23 फरवरी को मैच खेला जाएगा. टीम इंडिया का पहला मैच बांग्लादेश से होगा. भारतीय टीम अपने सभी मैच दुबई में खेलेगी. लेकिन क्या आप जानते हैं कि चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल के लिए दो शहर चुने गए हैं. इसके पीछे एक बड़ा कारण है.
टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी में 20 फरवरी से अभियान की शुरुआत करेगी. यह मैच दुबई में होगा. इसके बाद भारत का पाकिस्तान से मुकाबला होगा. वहीं भारत का तीसरा मैच न्यूजीलैंड से होगा. यह मैच 2 मार्च को दुबई में खेला जाएगा. टूर्नामेंट का पहला सेमीफाइनल दुबई में और दूसरा सेमीफाइनल लाहौर में खेला जाएगा. वहीं फाइनल के लिए दो शहर चुने गए हैं.