एक महीना शराब से दूर रह सकता हूं,’ इस वजह से अभिनेता शक्ति कपूर ने लिया था बिग बॉस में हिस्सा, खुद खोला था राज

शक्ति कपूर ने जहां फिल्मों में अपनी खलनायकी से दर्शकों को खूब एंटरटेन किया. इसके बाद वे टीवी रिएलिटी शो बिग बॉस में भी नजर आए. शक्ति कपूर साल 2011 में बिग बॉस सीजन 5 का हिस्सा बने थे. एक बार एक्टर ने बताया था कि वे शो में जीतने के इरादे से नहीं गए थे, बल्कि इसकी वजह उनकी बेटी श्रद्धा कपूर थीं.

Rediff.com से बात करते हुए शक्ति कपूर ने बताया था कि वे साबित करना चाहते थे कि वे बिना शराब के महीने भर रह सकते हैं. उन्होंने कहा था- ‘मैं वहां जीतने के लिए नहीं बल्कि अपने बच्चों को ये साबित करने के लिए आया था कि मैं एक महीने तक शराब से दूर रह सकता हूं. मुझे गर्व है कि मैं ये साबित कर सका.’शक्ति कपूर ने आगे बताया कि उनके बच्चे शो में उनके गेम से भी काफी इंप्रेस हुए थे. उन्होंने कहा था- ‘वे इस बात से भी खुश थे कि जब मैं कप्तान था तो घर में झगड़े नहीं होते थे. अब मेरी बेटी श्रद्धा कहती है कि वो अगले जन्म में भी मेरी बेटी के रूप में जन्म लेना चाहती है. मेरी पत्नी को भी मुझ पर गर्व था और जिस तरह से मैंने शो में खुद को मैनेज किया, उस पर गर्व था.’

Leave a Comment