(द दस्तक 24 न्यूज़) प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक जनरलिस्ट संगठन की उत्तर प्रदेश इकाई का 26वां प्रांतीय अधिवेशन एवं उत्तर प्रदेश के 151 पत्रकारों को पंडित दीनदयाल उपाध्याय एवं पंडित गणेश शंकर विद्यार्थी अवार्ड से उत्तर प्रदेश के 75 जिलों से एकत्र पत्रकारों में सेसम्मानित करने के बाद संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष गिरीश चंद्र कुशवाहा ने कहा वर्तमान सरकार उत्तर प्रदेश के पत्रकारों के प्रति सक्रिय नहीं है जिसके कारण उत्तर प्रदेश के पत्रकार सरकार से अपेक्षित होकर के अपने को आपेक्षिक समझ रहे हैं उनके निस्तारण हेतु आयोजन में मुख्य अतीत के रूप में पधारे भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं सांसद जयप्रकाश रावत एवं भारतीय जनता पार्टी के नेता एवं सदस्य विधान परिषद पवन कुमार सिंह को 11 सूत्री मांग पत्र देकर पत्रकारों की प्रमुख समस्याओं का निस्तारण करने की मांग की है उपरोक्त मांग पत्र को संगठन के राष्ट्रीय महासचिव एवं उत्तर प्रदेश के प्रभारी राजेश अग्रवाल एवं प्रदेश अध्यक्ष सुनील त्रिपाठी ने संयुक्त रूप से देते हुए पत्रकारों की समस्याओं का निस्तारण करने की मांग उठाई जिसको सदन ने गंभीरता से लिया।
भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं सांसद जयप्रकाश रावत ने आयोजन में सम्मानित होने के बाद पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा उत्तर प्रदेश सरकार एवं केंद्र सरकार के मुखिया के सामने संगठन के पत्रकारों के मांग पत्र को गंभीरता से रखूंगा और मांगों को निस्तारण करने का पूरा प्रयास करूंगा। पवन कुमार सिंह एमएलसी सदस्य विधान परिषद ने कहा पत्रकारों का संगठन चलाना बहुत महत्वपूर्ण है उनके लिए सरकार कार्य योजनाएं बनाई और उनकी उपेक्षा खत्म हो इसके लिए वह मुख्यमंत्री को पत्र लिखेंगे उन्होंने कार्यक्रम में पत्रकारों की भीड़ को देखकर गदगद होकर कहा उत्तर प्रदेश से आयोजन में जुड़े सैकड़ो पत्रकार इस बात की गवाह है कि वह सब संगठन के साथ मजबूती से खड़े हैं।
एसकेडी कॉलेज के संस्थापक एवं प्रबंधक एस के डी सिह ने आयोजक द्वारा सम्मानित होने के बाद आयोजन को संबोधित करते हुए कहा कि वास्तव में संगठन के बैनर के नीचे पत्रकार एकजुट होकर अपनी मांगों के प्रति गंभीर रहे और आयोजन को सफल इसी तरीके से बनाते रहे हम संगठन को तन मन धन से सहयोग हर समय प्रदान करता रहूंगा। आयोजन को सीबीसीआईडी विभाग के डीआईजी अखिलेश निगम ने आयोजन द्वारा सम्मानित होने के बाद पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा इस देश में पुलिस और पत्रकार एकजुट होकर सरकार की नीतियों को आगे बढ़ते हैं और सरकार को देश एवं प्रदेश में होने वाले वर्तमान एवं भूतकाल तथा भविष्य काल में उनके वर्चस्व कोको बचाने का काम करते हैं इसलिए सरकार को चाहिए संगठन की मांगों को गंभीरता से लेकर निस्तारण किया जाए।