2024 की सबसे भयानक फिल्म, 2 घंटे 20 मिनट का हर सीन है खौफनाक ?

पिछले कुछ सालों में दर्शकों के बीच हॉरर फिल्मों का क्रेज तेजी से बढ़ा है. फिर चाहे बात हॉरर कॉमेडी की हो या फिर खूंखार और खौफनाक सीन से भरी पूरी की पूरी हॉरर फिल्म. साल 2024 में कई हॉरर फिल्में आईं. ‘स्त्री 2’ में सिर कटे का आतंक हो, या फिल्म ‘मुंज्या’ का. लेकिन क्या आप जानते हैं साल 2024 का सबसे भयानक फिल्म कौन सी थी.

इस हॉरर फिल्म को देखने के लिए आपको पक्के दिल के साथ स्क्रीन के सामने बैठना होगा. इस फिल्म में ऐसे-ऐसे खतरनाक सीन हैं, जिन्हें देखने पर चीख निकल जाएगी, लेकिन फिल्म को गारंटी से आखिर तक नहीं छोड़ पाएंगे. जिस फिल्म की हम बात कर रहे है वो फिल्म और कोई नहीं बल्कि ‘द सब्सटेंस’ है.

द सब्सटेंस’ एक हॉरर फिल्म है. ये फिल्म इसी साल मई में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी, जिसे देखकर दर्शकों की रातों की नींद उड़ गई थी. फिल्म की कहानी इतनी धांसू है कि फिल्म को आखिर तक आप डरने के बाद भी छोड़ नहीं पाएंगे. फिल्म को कोरली फरगेट ने डायरेक्ट किया है और इसमें डेमी मूर, मार्गरेट क्वाली और डेनिस क्वैड जैसे कलाकार मुख्य भूमिका में हैं.

इस हॉरर-थ्रिलर में ऐसे-ऐसे सीन हैं, जिन्हें देखने हाथ-पैर कांपने लगते हैं और डर का वजह से जहां-तहां से पसीना छूट जाता है. फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो दर्शकों से मिले जबरदस्त रिस्पॉन्स के दम पर इसने बॉक्स ऑफिस पर 56 मिलियन यानी 5.6 करोड़ करोड़ की कमाई की थी.

हॉरर-थ्रिलर की कहानी एक ऐसी टीवी स्टार के ईद-गिर्द घूमती है, जो उम्र बढ़ने के चलते अपना शो खो देती है. इसके बाद इस टीवी स्टार के हाथ एक ऐसा ड्रग लगता है जिसे लेने से उसके शरीर से उसी का एक यंग वर्जन बाहर आता है. इस फिल्म को आईएमबीडी ने 10 में से 7.4 रेटिंग दी है. ‘द सब्सटेंस’ ओटीटी पर पर भी मौजूद है. अगर फिल्म को आपने अब तक नहीं देखा है. तो इसे आप अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.

Leave a Comment