ऊंचाहार : छह दिन पहले क्षेत्र के बहेरवा गांव में खेत की जुताई करते समय ट्रैक्टर से गिरकर हल की चपेट में आकर घायल हुए किशोर की लखनऊ में इलाज के दौरान मौत हो गई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है ।घटना से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
घटना बीते रविवार की है । उक्त गांव निवासी संजय परिवार के ही एक व्यक्ति के ट्रैक्टर से रविवार की दोपहर अपने खेत में गेहूं की बोवाई कर रहा था। तभी उसका तीन वर्षीय बेटा वंश ट्रैक्टर पर आकर बैठ गया। खेत की जोताई करते वक्त झटके से बालक जमीन पर गिरकर रोटावेटर की चपेट में आ गया। जिससे उसका दाहिने हाथ और पैर समेत पेट में गंभीर चोटें आई। आनन-फानन में परिजन उसे सीएचसी ले गए ,जहां से प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया । जिला अस्पताल में किशोर की गंभीर दशा को देखते हुए लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर किया गया था। लखनऊ में किशोर का इलाज चल रहा था। इस बीच शुक्रवार को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई ।किशोर की मौत की सूचना मिलते ही उसके परिवार में कोहराम मच गया ।उधर पुलिस ने अस्पताल की सूचना के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है