सीएम भजनलाल शर्मा के काफिले से टकराई कार, ASI सुरेंद्र सिंह का हुआ निधन ?

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के काफिले में तैनात एक गाड़ी हादसे का शिकार हो गई. काफिले में एक अनियंत्रित टैक्‍सी कार घुस आई, जिसके चलते पुलिस के जवान घायल हो गए. इस पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा खुद पायलट गाड़ी में मौजूद जवानों को महात्मा गांधी हॉस्पिटल लेकर गए. हादसा NRI सर्किल के पास हुआ. हादसे में घायल ASI सुरेन्द्र सिंह का निधन हो गया. डॉक्टर दो बार सुरेन्द्र सिंह को CPR दे चुके थे. एएसआई सुरेन्द्र के सिर में गंभीर चोट आई थी. उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था. घायल बलवान और अमीर हसन जनरल वार्ड में भर्ती है. घायल राजेंद्र सिंह और देवेंद्र चोटिल हैं. 4 पुलिसकर्मियों का इलाज जारी है.

इधर, काफिले में हादसे को लेकर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने अहम बैठक बुलाई. मुख्य सचिव सुशांत पंत, डीजी पुलिस, गृह सचिव सहित अधिकारियों को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा नेबुलाया.

जानकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री के काफिले के वाहन को एक अन्‍य गाड़ी ने टक्‍कर मार दी. इस टक्‍कर के कारण गाड़ी हादसे का शिकार हो गई. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा संवेदनशीलता दिखाते हुए तुरंत कार से नीचे उतारे ओर घायल का पता चलते ही उसे मुख्यमंत्री ने अपनी गाड़ी में बिठाया और सीधे खुद स्ट्रेचर पर महात्मा गांधी अस्पताल लेकर गए. मुख्यमंत्री ने ट्रैफिक रोकने के लिए इनकार कर दिया था.

जिस वक्‍त ये हादसा हुआ, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा उपराष्ट्रपति के कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे. इसी दौरान जगतपुरा में एक कार मुख्यमंत्री के काफिले में चल रही गाड़ी से जा टकराई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि CM काफिले की पायलट गाड़ी भी डिवाइडर पर जा चढ़ी.

बताया जा रहा है कि सबसे पहले मुख्यमंत्री के काफिले के आगे चल रही एसीपी ट्रैफिक की गाड़ी से टैक्सी कार टकराई थी. दोनों गाड़ियों की भिड़ंत में एसीपी ट्रैफिक अमीर हसन, उनका ड्राइवर और टैक्सी कार का ड्राइवर घायल हो गया. टैक्सी कार का ड्राइवर NRI चौराहे को क्रॉस करने का बार-बार प्रयास कर रहा था. चौराहे पर तैनात ट्रैफिक पुलिसकर्मियों ने टैक्सी कार ड्राइवर को रोकने की कोशिश की थी. लेकिन, टैक्सी कार को तेजी से दौड़ाते हुए NRI चौराहे की तरफ ड्राइवर ले गया. तभी CM कार काफिले के आगे चल रही ACP ट्रैफिक अमीर हसन की गाड़ी से टैक्सी कार टकराई. इसके बाद CM कार काफिले की पायलट गाड़ी भी बेकाबू होकर टकरा गई.

Leave a Comment