रायबरेली : चार दिन पहले किसान के घर में घुसकर निर्मम हत्या करने , लूट को अंजाम देने वाले लुटेरो का पुलिस मुठभेड में चार बदमाशो के पैर में लगी गोली

घर के भीतर घुसकर किसान के हाथ पैर बाँधने के बाद उसकी नृशंस हत्या करने के बाद लूट करने वाले गिरोह के साथ पुलिस की मुठभेड़ हुई है। मुठभेड़ के दौरान दो बदमाशों के पैर में गोली लगी है। चौबीस घंटे के भीतर जघन्य हत्याकांड और डकैती को अंजाम देने वाले गिरोह को पकड़ने में एसओजी की मुख्य भूमिका बताई जा रही है। दरअसल कल तड़के रायबरेली पुलिस की शुरुआत एक बुरी खबर के साथ हुई थी। यहां के डलमऊ थाना इलाके में नरसवां गांव में 58 वर्षीय किसान के घर में घुसकर बदमाशों ने लूटपाट की थी। लूटपाट के दौरान किसान के हाथ पैर बाँधकर बदमाशों ने उनकी निर्मम हत्या कर दी थी। एसओजी टीम को इस मामले में लगाया गया था। एसओजी व डलमऊ पुलिस इस मामले में कॉबिंग कर रही थी उसी दौरान तड़के कान्हा गौशाला के पीछे एक संदिग्ध वहां को पुलिस टीम ने रोका तो उसपर सवार बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने जवाबी फायरिंग की तो दो बदमाशों तानसेन और शंकर के पैर में गोली लग गई। पुलिस ने घेराबंदी कर दो घायल समेत कुल चार बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। बदमाशों में से एक रायबरेली जबकि तीन कानपुर देहात के रहने वाले हैं। पुलिस ने इनके कब्ज़े से लूट की नगदी समेत अवैध असलहा व एक वाहन बरामद किया है। पुलिस ने बदमाशों से पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि कल इसी थाना इलाके में लूट और हत्या के बाद यहां छिपे थे और रात में सुरक्षित स्थान पर भाग रहे थे तभी आप लोगों से मुठभेड़ हो गई। डॉ यशवीर सिंह

पुलिस अधीक्षक ने बताया की कल एक घटना हुई थी उसको लेकर पुलिस छानबीन कर रही थी तभी कल एक मैक्स गाड़ी पुलिस को देखते ही तेज रफ्तार बढ़ने लगी तभी सर्विलांस की टीम और पुलिस की टीम पर फायरिंग करने लगे फायरिंग के दौरान दोनों के पैर में गोली लगी जिसमें एक शंकर सिंह चौहान जो कानपुर देहात का रहने वाला है वही एक तानसेन लालगंज के रायबरेली का रहने वाला है इनके ऊपर आपराधिक काई मामले दर्ज है और ए लोग ओम शंकर साहू के घर घुसे थे ताला तोड़कर उसने विरोध किया तो सर पर लोहे की रॉड से हमला कर दिया जिससे मौके पर ही मौत हो गई थी इस घटना में लगभग छह लोग थे जिनमें चार लोग गिरफ्तार कर लिए जा चुके हैं बाकी दो लोग फरार हैं उनको भी शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जाएगा ज्वेलरी और 50000 नगद के सामान बरामद कर लिए गए है। और डकैती और अन्य धाराओं में इनको जेल भेजा जा रहा है। जिला अस्पताल ने बताया की डलमऊ पुलिस द्वारा लाया गया है गन शॉट इंजरी है एग्जामिन करने पर बताया गया की पुलिस द्वारा मुठभेड़ में दोनों लोगों के पैर में चोटें आई हैं जिनका इलाज करके भर्ती कर लिया गया है, एक का नाम तानसेन है जिसकी उम्र 21साल है और दूसरा का नाम है शंकर चौहान है जिसकी उम्र 54 वर्ष है भर्ती करके फर्स्ट एड कर दिया गया है।

Leave a Comment