‘हमें उसकी कमी खलेगी ‘ स्टार बल्लेबाज को टीम में शामिल नहीं कर पाने से हार्दिक पंड्या नाराज ?

मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पंड्या ने रविवार 1 नवंबर को कहा कि उन्हें पता था कि इशान किशन को उनके कौशल के साथ इंडियन प्रीमियर लीग की मेगा नीलामी में वापस अपने साथ जोड़ना मुश्किल होगा. भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज किशन मुंबई इंडियंस की रिटेंशन सूची में शामिल नहीं थे. पांच बार की इस चैंपियन टीम ने पूर्व कप्तान रोहित शर्मा, मौजूदा कप्तान पंड्या, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा और जसप्रीत बुमराह को रिटेन किया था.

ईशान किशन को अगले सत्र में पिछले साल फाइनल में जगह बनाने वाले सनराइजर्स हैदराबाद ने 11.25 करोड़ रुपये में खरीदा है. मुंबई इंडियंस ने 3.20 करोड़ रुपये बोली पहुंचने के बाद किशन पर बोली लगाना बंद कर दिया था. किशन का बेस प्राइस दो करोड़ रुपये था. मुंबई इंडियंस द्वारा साझा किए गए एक वीडियो में पंड्या ने कहा, ‘‘ईशान किशन टीम की ताजगी और एनर्जी रहे हैं.’’

हार्दिक पंड्या ने कहा, ‘‘जब हम उसे रिटेन नहीं कर पाए तो हमें हमें पता था कि उसे नीलामी में वापस पाना मुश्किल होगा क्योंकि हम जानते थे कि वह किस तरह का खिलाड़ी है और उसके पास किस तरह का हुनर ​​है. वह हमेशा ड्रेसिंग रूम को काफी अच्छा रखता था. वह बहुत से लोगों को हंसाता था. यह प्यार और गर्मजोशी उसके लिए बहुत स्वाभाविक थी.’’

पंड्या ने किशन को मुंबई के ‘पॉकेट डायनेमो’ के रूप में याद किया. टीम के साथ किशन के छह साल जुड़े रहने के दौरान मुंबई ने 2018-24 के बीच दो बार खिताब जीता. उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन हां, वह इशान था जो इस टीम में इतना प्यार लेकर आता था. हमें उसकी कमी खलेगी. इशान किशन आप मुंबई इंडियन्स के पॉकेट डायनेमो थे और हम सभी को आपकी कमी खलेगी. हम सभी आपसे प्यार करते हैं.

Leave a Comment