महोबा: सूबे की सरकार में जिला अस्पताल के आला अधिकारियों की लापरवाही से दिन प्रतिदिन समस्याओं का अंबार खड़ा नजर आ रहा है, जिससे मरीजों को मिलने वाली सुविधाओं उन तक नहीं पहुंच पा रही है. जिला अस्पताल में मरीज इलाज कराने इमरजेंसी में आता है लेकिन मरीज इमरजेंसी तक पहुंच ही नहीं पाता है क्योंकि डॉक्टरों के दलालों के द्वारा उनको कमीशन वाले प्राइवेट क्लीनिक में रिफर परचा बनाकर भेज दिया जाता है और अस्पताल के डॉक्टरों को प्राइवेट डॉक्टरों से अपना कमीसन लेने से ही नहीं फुर्सत नहीं मिलती है. जो जाँच का विषय है . यहां इमरजेंसी विभाग का ड्यूटी सूचना बोर्ड अक्सर खाली रहता है क्योंकि उनको उच्चाधिकारियों का कोई डर नहीं है. जिला अस्पताल के डॉक्टरों की इस तरह की खबरें आय दिन समाचार पत्रों में प्रकाशित होती रहती हैं लेकिन सब बेअसर है . इससे जिला अस्पताल के डॉक्टरों की कार्यपणाली का असर मरीजों को भुगतना पड़ता है.