तेलियरगंज चौराहे के निरीक्षण के दौरान भी कॉन्ट्रैक्ट की सीमा पूरी हो जाने के पश्चात् भी कार्यों की प्रगति धीमी पाई गई। मण्डलायुक्त ने कार्यों में शिथिलता बरतने तथा कॉन्ट्रैक्ट की सीमा पूरी हो जाने के पश्चात् भी कार्यों की प्रगति धीमी होने पर सम्बंधित अधिकारी को ठेकेदार के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करते हुए हैवी पेनाल्टी लगाने (लिक्यूडेशन डैमेज लेने) तथा दोनों चौराहों के अवर अभियंता एवं सहायक अभियंता को एडवर्स एंट्री देने के निर्देश दिए।
इसी क्रम में उन्होंने महिला ग्राम चौराहे (चौफटका) पर कराए जा रहे कार्यों का भी निरीक्षण किया। उक्त चौराहे के कई साइटों पर एक साथ कार्य होना था जिसके दृष्टिगत ठेकेदार को लेबरों की संख्या बढाते हुए कार्यों में प्रगति लाने के निर्देश दिए गए थे। परन्तु निरीक्षण के दौरान लेबरों की संख्या अपेक्षा से कम पाई गई। मण्डलायुक्त ने कॉन्ट्रैक्ट की सीमा पूरी हो जाने के पश्चात् भी कार्यों की प्रगति धीमी होने पर सम्बंधित अधिकारी को ठेकेदार के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करते हुए हैवी पेनाल्टी लगाने (लिक्यूडेशन डैमेज लेने), दोनों चौराहों के अवर अभियंता एवं सहायक अभियंता को एडवर्स एंट्री देने तथा कार्यों में शिथिलता बरतने पर ठेकेदार को डीबार करने पर विचार करने के निर्देश दिए।
द दस्तक 24
प्रभारी पत्रकार तहसील कोरांव प्रयागराज उमाशंकर कुशवाहा 7571974858