महाकुम्भ-2025 के सकुशल एवं निर्विघ्न आयोजन के दृष्टिगत आज प्रयागराज द्वारा नगर क्षेत्र व कुम्भ मेला क्षेत्र के सुदृढ़ यातायात व्यवस्था के सम्बन्ध में समीक्षा बैठक की गयी

  1. पुलिस आयुक्त द्वारा यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ किये जाने पर विशेष बल दिया गया एवं श्रद्धालुओं/ तीर्थ यात्रियों के सुगम एवं सुरक्षित यातायात हेतु मेला क्षेत्र को जाने वाले प्रमुख मार्गों के यातायात प्रबंधन पर विस्तृत चर्चा की गयी।
  2. नगर क्षेत्र के सुगम यातायात में बाधक कारकों की पहचान कर उनका तत्काल निराकरण किया जाये जिससे कि आम जनमानस हेतु यातायात व्यवस्था सुगम हो।
  3. नगर क्षेत्र में ट्रैफिक जैम की समस्या पर चर्चा की गयी एवं ई-रिक्शा, ऑटो आदि की पार्किंग व्यवस्था के सम्बन्ध में प्रभावी कार्ययोजना विकसित किये जाने हेतु सम्बन्धित को आवश्यक निर्देश दिये गये ।
  4. सुचारु यातायात व्यवस्था हेतु तकनीकी माध्यमों यथा Integrated Command and Control Centre (ICCC) के हाई-रिजोल्यूशन कैमरों का प्रयोग एवं सतत निगरानी की जाये जिससे ट्रैफिक बाधित न हो ।
  5. कमिश्नरेट प्रयागराज की यातायात व्यवस्था के प्रभावी कार्यान्वन हेतु यातायात पुलिस एवं स्थानीय पुलिस द्वारा प्रभावी गश्त सुनिश्चित की जाये ।
  6. उक्त समीक्षा बैठक में अपर पुलिस आयुक्त प्रयागराज, पुलिस उपायुक्त कुम्भ/ गंगानगर/ नगर/ यमुनानगर/ यातायात, अपर पुलिस उपायुक्त यातायात व समस्त यातायात निरीक्षकों द्वारा प्रतिभाग किया गया ।

द दस्तक 24
प्रभारी पत्रकार तहसील कोरांव प्रयागराज उमाशंकर कुशवाहा 7571974858

Leave a Comment