शैक्षिक सत्र 2024-25 में छात्रवृत्ति पोर्टल पर SNO/DNO/INO/HOI/Students की आधार-बेस्ड ई-केoवाईoसीo पूर्ण करने के उपरांत आधार-बेस्ड बायोमैट्रिक आथेंटिकेशन कराने के सम्बद्ध में महत्वपूर्ण निर्देश ज़ारी किये गए हैं। उक्त निर्देशों के क्रम में जिला समाज कल्याण अधिकारी, प्रयागराज की उपस्थिति में जनपद के समस्त पूर्वदशम एवं दशमोत्तर शिक्षण संस्थाओं के सभी INO एवं HOI का बायोमैट्रिक आथेन्टिकेशन जिला समाज कल्याण कार्यालय स्तर पर पूर्ण कराया जाना है जिसके अनुपालन में अक्टूबर माह के अंतिम सप्ताह एवं नवम्बर माह के प्रथम पखवाड़े में जनपद के कतिपय संस्थाओं द्वारा बायोमैट्रिक आथेन्टिकेशन पूर्ण कराया गया।
जनपद प्रयागराज के समस्त पूर्वदशम एवं दशमोत्तर (कक्षा 11-12 एवं उसके अतिरिक्त) संस्थानों जिन्होंने अपना बायोमेट्रिक अभी तक पूरा नही किया है को अंतिम अवसर देते हुए संस्थान के सभी INO एवं HOI को सूचित किया जाता है कि जिला समाज कल्याण कार्यालय में दिनांक 27-11-2024 तक प्रत्येक कार्य दिवस में पूर्वाहन 10 बजे से अपराहन 05 बजे तक संस्थान के INO एवं HOI उपस्थित होकर पूर्व में दिए दिशा-निर्देश के अनुसार अपने बायोमैट्रिक आथेन्टिकेशन की कार्यवाही अनिवार्य रूप से पूर्ण करेंगे। सभी INO एवं HOI अपनी संस्था की लॉग-इन से अपना के.वाई.सी. पूर्ण करके ही आयेंगे तथा अपना आधार लिंक्ड मोबाइल एवं संस्था की एक्टिव डी.एस.सी. और एक लैपटॉप भी साथ लायेंगे ताकि के.वाई.सी. अपूर्ण रहने की दशा में उचित कार्यवाही की जा सके। उपरोक्त अवसर के उपरान्त भी यदि किसी संस्था द्वारा अपना बायोमेट्रिक आथेन्टिकेशन की कार्यवाही पूर्ण नहीं की जाती है तो उस संस्था के छात्रों द्वारा छात्रवृत्ति आवेदन पूर्ण नहीं किया जा सकेगा जिसका सम्पूर्ण उत्तरदायित्व सम्बंधित शिक्षण संस्था का होगा।
द दस्तक 24
प्रभारी पत्रकार तहसील कोरांव प्रयागराज उमाशंकर कुशवाहा 7571974858