रायबरेली : मालिन का पुरवा स्थित पेट्रोल पम्प के सामने बस को ओवरटेक करने के चक्कर मे ट्रक से लडी कार दो की मौत चार घायल

रायबरेली में तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है। यहां रोडवेज बस को ओवरटेक करने के चक्कर में एक अनियंत्रित हुई कर ट्रक से टकरा गई हादसा इतना भयानक था कि दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि चार लोग घायल हुए हैं जिनका इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घटना आज दिनांक 24 नवंबर 2024 दिन रविवार को समय करीब 12:00 बजे रायबरेली जनपद के मिल एरिया थाना क्षेत्र के मलिन का पुरवा स्थित पेट्रोल पंप के सामने रोडवेज बस को ओवरटेक करने के चक्कर में एक अनियंत्रित हुई बलेनो कार ट्रक से टकरा गई जिसमें सवार छह लोगों में से दो की मौके पर ही मौत हो गई जबकि चार गंभीर रूप से घायल हुए लोगों को इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया है यहां भर्ती कर उनका इलाज किया जा रहा है वहीं दोनों सबों को पुलिस ने पोस्टमार्टम की कार्रवाई हेतु भेज दिया है। राही के ग्राम प्रधान अमन जयसवाल ने बताया कि यह अमेठी जनपद के कटियावा गांव के रहने वाले रण बहादुर सिंह अपने भांजे की शादी में शामिल होने के लिए परिवार के साथ मोहनलालगंज गए हुए थे और बारात विदा होने के बाद वापस अमेठी जा रहे थे तभी बस को ओवरटेक करते समय ट्रक से टकराकर कार भिड़ गई कार में सवार 6 लोगों में से दो की मौत हो गई जबकि चार लोग घायल हुए हैं जिला अस्पताल में तैनात चिकित्सक डॉक्टर दीपेंद्र सिंह ने बताया कि दो युवतियों में काव्या सिंह और सांक्षी सिंह की दर्दनाक मौत हो गई है पुलिस ने दोनों शवो को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं गंभीर रूप से घायल हुए 4 लोगों को जिला अस्पताल के वार्ड में भर्ती कर दिया गया है। इलाज जारी है चार घायलों में एक की हालत अभी गंभीर बताई जा रही है। घायलों में धान्या सिंह हरिहर सिंह,अनुज सिंह किशन सिंह है।

Leave a Comment