यूपी पुलिस कांस्टेबल परीक्षा का परिणाम जारी हो चुका है, ऐसे में जिन लोगों ने परीक्षा दी थी, वे अपना रिजल्ट uppbpb.gov.in वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं। यूपी बोर्ड रिजल्ट देखने के लिए वेबसाइट पर दिए गए लिंक पर क्लिक करें। रिजल्ट देखने के लिए आपको निर्धारित जगह पर रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि डालनी होगी।
कुल 174316 उम्मीदवारों ने लिखित परीक्षा पास की है। यह संख्या कुल पदों की संख्या से 2.5 गुना ज्यादा है। वेबसाइट पर जारी सूचना में बताया गया है, ‘उत्तर प्रदेश पुलिस कॉन्सटेबल भर्ती 2024 के परिणाम जारी कर दिए गए है। जो उम्मीदवार क्वालीफाई हुए हैं, उन्हें पीईटी और पीएसटी में शामिल होना होगा।’
वर्ग यूपी पुलिस कांस्टेबल रिजल्ट की कटऑफ
सामान्य (GEN) 214.04644
अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) 198.99599
अनुसूचित जनजाति (ST) 146.73835
अनुसूचित जाति (SC) 178.04955
आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) 187.31758
UP पुलिस भर्ती परीक्षा परिणाम में क्षैतिज आरक्षण कटऑफ:
वर्ग UP पुलिस लिखित परीक्षा कटऑफ
स्वतंत्रता सेनानी आश्रित कैटेगरी 75.96059
पूर्व सैनिक 59.00371
महिला श्रेणी 203.90879
आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की महिलाएं 180.23366
पूर्व सैनिक की महिलाएं 189.39259
एससी वर्ग की महिला 169.13167
एसटी वर्ग की महिला 136.02707
बता दें कि इस भर्ती के लिए लगभग 48 लाख लोगों ने आवेदन किया था और कुल मिलाकर लगभग 32 लाख लोगों ने परीक्षा दी थी। बीते कई दिन से छात्र उम्मीदवार परिणाम के जारी होने का इंतजार कर रहे थे। अब यह इंतजार खत्म हो चुका है। पीईटी और पीएसटी दिसंबर के तीसरे हफ़्ते में आयोजित किए जाएँगे। इनकी तारीख, समय और जगह की जानकारी बाद में वेबसाइट पर दी जाएगी। अगर किसी वर्ग में पर्याप्त उम्मीदवार डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन (DV) और फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट (PST) में पास नहीं होते हैं, तो मेरिट के आधार पर और उम्मीदवारों को DV और PST के लिए बुलाया जाएगा।