छत्तीसगढ़ में टैक्स फ्री हुई ‘द साबरमती रिपोर्ट’, सीएम ने बताया फिल्म देखने का कारण

हिंदी फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ गुजरात में हुए गोधरा कांड पर आधारित है। इस फिल्म को मध्य प्रदेश के बाद अब छत्तीसगढ़ में टैक्स फ्री कर दिया गया है। बीजेपी से राज्य के मुख्यमंत्री विष्णु देव साई ने इस बात की घोषणा की है। साथ ही राज्य के सीएम ने इस फिल्म को देखने की वजह भी साफ की है। फिल्म को बीजेपी की सरकार वाले राज्य छत्तीसगढ़ में टैक्स फ्री कर दिया गया है। फिल्म 15 नवंबर को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई। फिल्म में 27 फरवरी साल 2002 में हुए गोधरा ट्रेन हादसे को दिखाया गया है। इस हादसे में 59 लोगों की मौत हो गई थी। गोधरा स्टेशन के पास साबरमती एक्सप्रेस के एस-6 डब्बे में आग लगा दी गई थी। फिल्म को लेकर छत्तीसगढ़ सरकार ने कहा, इस फिल्म में उस समय हुई घटना की सच्चाई को दिखाया गया है, जो 22 साल पहले गुजरात में हुई थी। फिल्म को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ अमित शाह और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ से भी प्रशंसा मिल चुकी है। फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ को रिलीज हुए 5 दिन हो गए हैं। फिल्म ने 5 दिनों में कुल 8.5 करोड़ का बिजनेस किया है। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर उतना कुछ खास नहीं कर पा रही है, जिसकी उम्मीद की जा रही थी। हालांकि, फिल्म की कहानी को राजनेताओं से बहुत तारीफें मिली हैं। इस फिल्म में विक्रांत मैसी एक पत्रकार की भूमिका में नजर आ रहे हैं। फिल्म को टीवी की दुनिया की हस्ती एकता कपूर ने प्रोड्यूस किया है। इस फिल्म में विक्रांत मैसी के साथ रिद्धि डोगरा और राशि खन्ना मुख्य भूमिका में हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक इस फिल्म को करीब 50 करोड़ रुपये की लागत से बनाया गया है।

Leave a Comment