रायबरेली : समय पर डी ए पी खाद ना मिलने से नराज कांग्रेसियों ने सौपा ज्ञापन ?

कांग्रेसियों ने सौंपा ज्ञापन रवी की फसल की बुवाई के लिए किसानों को समय पर डी. ए. पी खाद न मिलने पर नाराज कांग्रेसियों ने आज संसदीय क्षेत्र अमेठी के विधान सभा सलोंन में महामहिम राज्यपाल उत्तर प्रदेश लखनऊ को संबोधित ज्ञापन द्वारा उपजिलाधिकारी सलोंन को सौंपा बता दें कि माननीय किशोरी लाल शर्मा सांसद अमेठी द्वारा 21 अक्टूबर को खाद उपलब्ध कराए जाने हेतु जिलाधिकारी अमेठी व रायबरेली को पत्र देकर खाद की मांग किया था जिसके सम्बन्ध में 24 अक्टूबर को संबंधित अधिकारियों द्वारा माननीय सांसद जी को पत्र के माध्यम से अवगत कराया गया था कि पर्याप्त मात्रा में खाद उपलब्ध है जो कि सफेद झूठ है जब की जमीनी हकीकत यह है कि किसान एक एक बोरी खाद के लिए दर दर की ठोकरें खा रहा हैं उसी के उपलक्ष्य में यह ज्ञापन सौंपा गया मुख्य रूप से पूर्व प्रत्याशी सलोंन अर्जुन पासी, पी सी सी सदस्य किरन देवी, निजाम अंसारी, इंद्रपाल प्रभाकर, जितेन्द्र प्रताप सिंह, आशीष सिंह ,शिव दर्शन पासी, आनंद सिंह, राकेश तिवारी,आनंद यादव आदिल अता, अवसान पासी, सूरज यादव, राजीव त्रिपाठी आदि लोग मौजूद रहे।